शाहजहांपुर: कोहरे में जानलेवा हो सकते हैं लखनऊ-दिल्ली फोरलेन के अवैध कट

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। क्षेत्र में फोरलेन के डिवाइडर में 12 से ज्यादा अवैध कट बन गए हैं। सर्दी शुरू होने के बाद कोहरे के कारण दृश्यता कम हुई है। ऐसे में हादसा होने का खतरा बढ़ गया है। इसके बाद भी अवैध कट बंद नहीं हो सके हैं। 

लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुराने टोल प्लाजा के पास चांदापुर चौराहे पर ही लोगों ने कट बना लिया है। यहां पर दोनों तरफ से तेज रफ्तार से वाहन गुजरते हैं। जरा-सी लापरवाही होने पर लोग हादसे का शिकार हो सकते हैं। यहां एक सड़क ज्यादा ऊंची है। इस कारण बाइक अनियंत्रित होने की संभावना ज्यादा रहती है। यहां से करीब दो किमी आगे कान्हा गोशाला के पास भी यही स्थिति है। हरदोई रोड पर रिलायंस पॉवर प्लांट से पहले कट बना हुआ है। यू-टर्न पर गड्ढा हो गया है।

इसकी वजह से वाहन चालक निकलते समय अनियंत्रित हो जाते हैं। पिछले दो महीने में इस स्थान पर दो लोगों की जान भी जा चुकी है। तमाम अन्य स्थानों पर अवैध कट बन गए हैं। बरेली मोड़ से आगे मौसमपुर के पास अवैध कट है। इसी तरह राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास चांदापुर चौराहा, खन्नौत नदी और हरदोई चौराहे के बीच, कान्हा गोशाला जाने वाले मार्ग और नगरिया मोड़ व मौजमपुर के बीच इस समय अवैध कट है। 

प्रशासन का कहना
इस संबंध में एडीएम प्रशासन संजय कुमार पांडेय का कहना है कि ठंड के मौसम को देखते हुए अवैध कट को चिह्नित करके ठीक कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: शॉर्ट सर्किट से बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में लगी आग, मची अफरा-तफरी

संबंधित समाचार