शाहजहांपुर: सांड ने किसान को दौड़ाया, नाले में गिरकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

जलालाबाद/शाहजहांपुर, अमृत विचार। रैपुरा कोटा गांव में खेत पर फसल की रखवाली करने गए किसान को सांड ने दौड़ा लिया। जिससे किसान नाले में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार वाले उसे उठाकर स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना क्षेत्र के गांव रैपुरा कोटा निवासी 40 वर्षीय साधूराम खेतीबाड़ी करके परिवार का पालन-पोषण करते थे। शनिवार की रात आठ बजे फसल की रखवाली करने के लिए वह खेत पर गए। सुबह चार बजे उनके खेत में सांड़ और गाय घुसकर फसल को बर्बाद कर रहे थे। साधूराम ने सांड आदि को भगाने का प्रयास किया तो सांड उनके ऊपर दौड़ पड़ा। वह अपनी जान बचाकर भागे तो खेत से कुछ दूरी पर नाले में गिर गए। 

जब वह सुबह साढ़े सात बजे तक घर नहीं आए तो बेटा अरुण खेत पर देखने के लिए गया। उन्होंने देखा कि उसके पिता साधूराम नाले में गिरे पड़े थे। उन्होंने फोन पर परिवार वालों को सूचना दी। परिवार वाले मौके पर पहुंचे और साधूराम को नाले से निकालकर स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टर ने परीक्षण के बाद साधूराम को मृत घोषित कर दिया। नाला पांच फुट गहरा था। 

बेटे अरुण ने बताया कि ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि साधूराम सांड़ को भगा रहे थे। इसी दौरान सांड़ उनके ऊपर दौड़ पड़ा था। पुलिस ने शव  को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि किसान खेत पर फसल की रखवाली करने के लिए गए थे। सांड आदि ने उनको दौड़ाया तो वह नाले में गिरकर चोटिल हो गए। उनके परिवार में पत्नी कुसमा देवी व चार बच्चे हैं। मौत की खबर से परिवार वाले गहरे दुख में हैं।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: भाजपाइयों ने प्रदर्शन कर राहुल गांधी का फूंका पुतला, जानें पूरा मामला

 

संबंधित समाचार