बिजनौर: रोडवेज बस ने बाइक सवारों को कुचला, तीन दोस्तों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बिजनौर, अमृत विचार। मंडावली क्षेत्र के मुस्सेपुर में आर्य सुगंध संस्थान के सामने रोडवेज बस ने बाइक सवारों को कुचल दिया। इस हादसे में बाइक सवार तीनों दोस्तों की मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल, मंडावली क्षेत्र में फजलपुर गांव के रहने वाले अफजाल, शहजाद और नौशाद तीनों दोस्त बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। 

इस दौरान हाईवे पर मुस्सेपुर गांव के पास एक तेज रफ़्तार उत्तराखंड डिपो की रोडवेज बस ने उन्हें सामने से कुचल दिया। जिसमें तीनों दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर तीनों शवो को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस बस को कब्जे में लेकर थाने ले गई।

ये भी पढे़ं- बिजनौर : कांग्रेसियों ने निकाली यूपी जोड़ो यात्रा, सरकार की नाकामियां गिनवाई...देखें VIDEO

 

 

संबंधित समाचार