शाहजहांपुर: जब माल खराब है तो बाजार बदलने का क्या फायदा- ए.के. शर्मा
शाहजहांपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कांग्रेस पार्टी की प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता उन्हें रिजेक्ट कर चुकी है। अब वह यूपी से बाहर कहीं भी भाग कर जाएंगे, तो वहां भी रिजेक्ट ही होंगे, जब माल खराब है तो बाजार बदलने से क्या फायदा।
नगर विकास मंत्री रविवार को शाहजहांपुर में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। वह भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर शाहजहांपुर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए।
पश्चात पत्रकारों से बात करते समय एक सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस पार्टी की प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता उन्हें रिजेक्ट कर चुकी है। अब वह यूपी से बाहर कहीं भी भाग कर जाएंगे तो वहां भी रिजेक्ट ही होंगे, जब माल खराब है तो बाजार बदलने से क्या फायदा।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: जनपद रत्न से नवाजी गई नवोदित टेनिस खिलाड़ी महिका
