पीसीबी ने यासिर अराफात को बनाया नया हाई-परफॉर्मेंस कोच, दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे स्पिनर साजिद खान 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे स्पिनर साजिद खान 

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पूर्व ऑलराउंडर यासिर अराफात को न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम का 'हाई परफॉर्मेंस कोच' नियुक्त किया है। यासिर लंदन से लाहौर पहुंचेंगे और पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम में शामिल खिलाड़ियों के साथ न्यूजीलैंड के लिए रवाना होंगे जहां 12 जनवरी से पांच मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।

पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने पहले ही न्यूजीलैंड में टी20 श्रृंखला के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस श्रृंखला को अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आईसीसी विश्व कप की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। पीसीबी के सूत्रों के अनुसार यासिर साइमन हेल्मुट की जगह लेंगे, जो ऑस्ट्रेलिया में चल रही टेस्ट श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की टीम के हाई परफॉर्मेंस कोच हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे स्पिनर साजिद खान 
वहीं पाकिस्तान के टीम प्रबंधन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार से मेलबर्न में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए विशेषज्ञ ऑफ स्पिनर साजिद खान को टीम में रखने का फैसला किया है। पाकिस्तान के टीम प्रबंधन ने इस मैच के लिए 12 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है लेकिन सूत्रों के अनुसार साजिद का खेलना तय है। उनके अलावा पाकिस्तान तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा जबकि सलमान अली आगा पांचवें गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे।

साजिद को अबरार अहमद के कवर के रूप में टीम में शामिल किया गया था लेकिन वह पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। उन्होंने अब तक पाकिस्तान की तरफ से तीन टेस्ट मैच में चार विकेट लिए हैं। दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की टीम: शान मसूद (कप्तान), इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, सऊद शकील, मुहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, मीर हमजा, साजिद खान, आमेर जमाल।

ये भी पढ़ें : SA vs IND Test Series : रोहित शर्मा बोले- मैं वह हासिल करना चाहता हूं जो दक्षिण अफ्रीका में किसी ने हासिल नहीं किया

संबंधित समाचार