अमरोहा: परिजनों के साथ मिलकर बिजली टीम व पुलिस को पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

ट्रांसफार्मर से तार जोड़ने का विरोध कर रहा परिवार

अमरोहा/नौगांवा सादाता, अमृत विचार। ट्रांसफार्मर से तार जोड़ने का विरोध कर रहे लोगों ने बिजली विभाग की टीम पर हमला कर दिया। बीच-बचाव में आए पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की। लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला होने पर बिजली कर्मियों ने भागकर जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बिगड़ती स्थिति को संभाला। पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में लिया है। जेई की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव नौगांवा तगा निवासी महेश सिंह होमगार्ड है। जेई आनंदपाल सिंह के मुताबिक, महेश सिंह ने ट्यूबवेल के लिए बिजली कनेक्शन लिया है। खेत में खंभे खड़े करने के बाद लाइन खींच दी गई। इस लाइन को पास में ही गांव निवासी किसान शिवचरन सिंह के खेत में रखे ट्रांसफार्मर से जोड़ा जाना है, लेकिन वह इसका विरोध कर रहा है।

शनिवार को बिजलीकर्मी ट्रांसफार्मर से लाइन जोड़ने गए थे, तब भी शिवचरन सिंह ने इसका विरोध किया था। इसके चलते रविवार दोपहर बिजली कर्मियों को पुलिस टीम साथ लेकर लाइन जोड़ने गांव भेजा था। बताया कि शिवचरन अपने परिवार के लोगों के साथ मौके पर आ गया और विरोध कर हंगामा करने लगा। कई बार समझाने पर हंगामा कर रहे लोग नहीं माने और बिजली कर्मियों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया।

आरोपियों ने बचाव में आए पुलिसकर्मियों के साथ भी खींचतान की और उनके मारपीट कर दी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बिगड़ती स्थिति को काबू किया। पुलिस को देखकर आरोपी भाग निकले, इस दौरान पुलिस ने मौके से शिवचरन को हिरासत में ले लिया। जेई आनंदपाल ने उच्चाधिकारियों को बताकर मामले में तहरीर देने की बात कही है। हालांकि पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जेई की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- किसानों की जमीन मुफ्त लेना चाहती है सरकार : राय

संबंधित समाचार