कानपुर: मां के जेवरात के बंटवारे को लेकर भाई ने भाई को चाकूओं से गोदा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कानपुर, अमृत विचार। मां की मौत के 20 दिन बाद जेवरात के बंटवारे को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर एडीसीपी पश्चिम आकाश पटेल, एसीपी कल्याणपुर व समेत कई थानों का फोर्स पहुंचा। घटना के कुछ देर बाद हत्यारोपी को केशवपुरम से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

रावतपुर थानाक्षेत्र के मथुरा नगर निवासी सुरेश वर्मा ने बताया कि वह पत्नी मीना देवी व बडे़ बेटे केतन वर्मा (29) बहू निशा व छोटे बेटे चेतन के साथ मधुलिका के मकान में बीते एक साल से  किराए पर रहते हैं। बताया कि केतन गार्ड की नौकरी करता था, जबकि चेतन फील्ड गन फैक्ट्री में सविंदा पर काम करता है।

मीना देवी की बीमारी के कारण 20 दिन पहले ही मौत हो गई थी। जिसके बाद से दोनों भाईयों के बीच 10 लाख जेवरात के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। निशा ने बताया कि सोमवार देर रात चेतन घर आया और जेवरात बैग में रख कर जाने लगा। केतन के विरोध करने पर दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। 

इसी दौरान चेतन ने सब्जी काटने वाले चाकू से केतन के पेट में वार कर दिया। जिससे घर में चीख पुकार मच गई। घटना को अंजाम देने के बाद चेतन मौके से फरार हो गया। निशा व मोहल्ले के लोग केतन को लेकर हैलट अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के ताऊ गुलाब ने रावतपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी।

हत्या की सूचना पर एडीसीपी आकाश पटेल, एसीपी कल्याणपुर व रावतपुर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य संकलित किए। एडीसीपी ने हत्यारोपी की तलाश में दो टीमें लगाई। देर रात हत्यारोपी को केशवपुरम स्थित केडीएमए स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। 

पांच साल से बिस्तर से नहीं उठ सके सुरेश
पिता सुरेश ने बताया कि बीते पांच साल से उनकी रीढ़ की हड्डीे में दिक्कत है, जिसके कारण वह बिस्तर से उठने में लाचार है। उन्होंने बताया कि पत्नी के जिंदा रहने के दौरान भी चेतन अक्सर जेवर बंटवारे की मांग करता था, लेकिन पत्नी न उसकी एक न मानी। रोते हुए बताया कि उन्हें क्या पता था कि ये जेवर एक दिन बेटे की मौत का कारण बनेंगे।

ये भी पढे़ं- कानपुर: माघ मेला करीब और अफसर कागजों पर साफ कर रहे गंगा, जैविक विधि से शोधन कार्य जून से बंद

 

 

संबंधित समाचार