लखनऊ: कबाड़ मंडी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख, देखें video

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बीती देर रात मड़ियांव थाना क्षेत्र के केशव नगर स्थित मोड़ पर कबाड़ मंडी में भीषण आग लग गई। इस आग में लाखों रुपए का सामान जलकर स्वाहा हो गया। वहीं बगल में सड़क किनारे लगी फर्नीचर की दुकान भी जल गई। आज इतनी भीषण थी की मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को घंटो कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। यह आखिरी 12:00 बजे रात्रि की तकरीबन लगी। वहीं अगल-बगल सो रहे लेबरों ने जब आग की लपटें देखीं तो शोर मचाना शुरू कर दिया ऐसे में सभी लोग सुरक्षित भाग खड़े हुए। जबकि लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। 

सीएफओ ने बताया आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर 6 दमकल गाड़ियों को भेजा गया। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं आग लगने का कारण बताया जा रहा है कि कुछ लोग आसपास आग जलाकर ताप रहे थे, इसके बाद यह घटना हुई है। फिलहाल जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: बहराइच: पानी पीने के लिए उठा सिपाही गिरा, मौत

संबंधित समाचार