मेरठ को हराकर आजमगढ़ मंडल ने जीती राज्य जूनियर बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

बाराबंकी, अमृत विचार। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय जूनियर बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता आजमगढ़ ने मेरठ मंडल को हराकर जीत हासिल कर ली। इसके पूर्व सेमी फाइनल मैच अमेठी छात्रावास बनाम मेरठ मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें मेरठ मण्डल 41-31 से विजय प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया।

बता देब कि फाइनल में मेरठ मण्डल बनाम आजमगढ़ मण्डल के बीच खेला गया, जो कि बहुत ही संघषपूर्ण एवं रोमांचकारी रहा। जिसमें प्रथम हॉफ में आजमगढ़ की टीम मेरठ पर भारी रही। 05 गोल के अन्तर से बढ़त प्राप्त करली। मेरठ की टीम ने गोल अन्तर कम करने का काफी प्रयास किया, लेकिन आजमगढ़ की टीम ने शानदार काम्बीनेशन दिखाते हुये,अन्त में 36-32 से विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि एसडीएम सदर विजय त्रिवेदी ने विजय खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी नरेश चन्द्र यादव, प्रशिक्षक मयंक द्विवेदी, मंजीत सिंह धामी, अध्यक्ष, जिला फुटबाल संघ, राकेश वर्मा, उपाध्यक्ष, जिला फुटबाल संघ, राजेश वर्मा आज मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- रायबरेली: खनन में लगी ट्रैक्टर ट्राली ने कार को मारी टक्कर, भाई-बहन घायल

संबंधित समाचार