पीलीभीत: कबाड़ के गोदाम में युवक ने लगाई आग, लाखों का नुकसान
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ आरोपी, पड़ताल में जुटी पुलिस
पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन नॉर्थ में बीती रात साढ़े तीन बजे सोमवार को एक कबाड़ के गोदाम में एक अज्ञात युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग ने धीरे धीरे कबाड़ में पहुंच गई। जिसमें वहा पड़ा सारा सामान जलने लगा। आग की लपटे देखकर गोदाम संचालक आशिक और इरफान ने आसपास के लोगों मौके पर पहुंच गए। लोगों की मदद से पानी डालकर आग पर काबू पाया।
गोदाम संचालक आशिफ ने बताया कि आग में करीब आठ लाख रुपए का माल जलकर राख हो गया। आग लगने वाले युवक का फोटो वहा लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। उसने वहा लगे कैमरे भी तोड़ दिए। मंगलवार सुबह संचालकों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है। फुटेज के आधार पर आग लगने वाले युवक की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत : 12 घंटे बाद हुआ रेस्क्यू, बाघ नहीं निकली बाघिन, चलाई चार डॉट, दो हुई मिस, फिर पिंजरे में कैद...
