अमेठी: 10 जनवरी तक विशेष अभियान चलाकर बनेगा पात्रों का आयुष्मान कार्ड

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, अमेठी। पात्रों को पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क उपचार देने के लिए अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए जनपद में 26 दिसंबर से 10 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्ड को बनाने के लिए विभाग की टीम लोगों का कार्ड बनाने का कार्य करेगी। आयुष्मान आपके द्वार अभियान के अंतर्गत चलने वाला अभियान की अवधि भी बढ़ा दी गई है, जो आगामी 31 मार्च 2024 तक चलेगा। पूर्व की भांति मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में भी आने वाले लाभार्थी का नियमित रूप से कार्ड बनता रहेगा।

आयुष्मान भारत योजना के तहत अधिकाधिक लोगों को लाभ लेने के लिए प्रदेश इसके लिए हाल ही में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की पात्र गृहस्थी राशन कार्ड पात्रता सूची में 6 से अधिक सदस्य वाले परिवारों को शामिल किया गया है। जनपद में ऐसे परिवारों की संख्या करीब चार लाख है। इनमें से अभी केवल एक लाख 30 हजार के ही आयुष्मान कार्ड बने हैं। बाकी के 70 हजार  लाभार्थियों के कार्ड बनना अभी बाकी है। 

इसी क्रम में शहरी क्षेत्र में 1300 फेमिली है जिसमें से 8000 कार्ड बनने है। अब तक 1500 कार्ड बन चुके हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान एवं अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवारों के भी बड़ी संख्या में कार्ड बनना शेष है। इसी को ध्यान में रखते हुए 26 दिसंबर से 10 जनवरी के बीच चलने वाले विशेष अभियान में इस बात पर फोकस करना है कि शहरी क्षेत्र का कोई भी लाभार्थी कार्ड से वंचित न रहे। इसके लिए माइक्रो लेवल पर तैयारी की जा रही है। स्टेट हेल्थ एजेंसी द्वारा लाभार्थियों का मोबाइल नंबर सहित सारा डाटा जिलों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

अमेठी के सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, शहरी सीएचसी, अर्बन पीएचसी और हेल्थ सेंटर, सरकारी राशन की दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया जाएगा। साथ ही अर्बन कोऑर्डिनेटर, आशा व आयुष्मान मित्र के द्वारा भी लाभार्थी का कार्ड बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाभार्थी स्वयं भी आयुष्मान एप से अपना कार्ड बना सकते है।

ये भी पढ़ें:-रायबरेली: पुलिस भर्ती आयु सीमा से सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों में निराशा, सपा विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

संबंधित समाचार