अयोध्या: पीएम की जनसभा में अधिवक्ताओं को किया गया आमंत्रित
अमृत विचार, रुदौली, अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 दिसंबर को प्रस्तावित जनसभा को लेकर विधायक रामचंद्र यादव ने अधिवक्ताओं को आमांत्रित किया। पूर्व बार अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी के साथ बैठक कर अधिवक्ताओं से चाय पर चर्चा की। मवई, नेवरा, सैदपुर, पटरंगा व हाजीपुर सहित कई गांवों में जाकर कार्यकर्ताओं व लाभार्थियों को आमांत्रित किया गया।
जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा किशोरी लाल भारती व जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा निर्मल शर्मा भी जनसंपर्क करने में जुटे हैं। मां कामाख्या नगर पंचायत के चेयरमैन शीतला शुक्ल व भाजपा नेता तेज तिवारी की अगुवाई में नगर पंचायत से 10 हजार लोग जनसभा स्थल पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें:- अयोध्या: डिप्टी सीएम ने संभाली पीएम दौरे की कमान, कहा- 28 तक पूरी करें तैयारियां
