अयोध्या: डिप्टी सीएम ने संभाली पीएम दौरे की कमान, कहा- 28 तक पूरी करें तैयारियां

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट निरीक्षण के बाद सुरक्षा एजेंसियों के साथ लिया सभा स्थल का जायजा

अमृत विचार, अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 दिसंबर के दौरे को लेकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी तैयारियों की कमान संभाल ली है। उन्होंने मंगलवार को सभी तैयारी 28 दिसंबर तक पूरी करने के निर्देश दिए। वो नयाघाट पर स्वच्छता का संदेश देने के बाद श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट और सभा स्थल का सुरक्षा एजेंसियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ जायजा ले रहे थे।

उप मुख्यमंत्री मंगलवार को दोपहर रामलला के दर्शन करने के बाद वह श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट गए। जहां अब तक हुई तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने लाउंज के साथ हवाई पट्टी का भी अवलोकन किया। इसके बाद उनका काफिला बगल में बन रहे सभा स्थल पर पहुंचा। करीब 20 मिनट तक उप मुख्यमंत्री ने मुख्य मंच से तैयारी का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभा स्थल और सुरक्षा का ब्लू प्रिंट भी देखा। इससे पहले सुबह उन्होंने नयाघाट पर नगर निगम के स्वच्छता अभियान में श्रमदान कर भागीदारी कर स्वच्छता का संदेश दिया। निरीक्षण के दौरान भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र समेत तमाम पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। 

उपहास उड़ाने वाले स्वयं उपहास के पात्र, 22 जनवरी गर्व दिवस : केशव

 जिले में सोमवार से प्रवास कर रहे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण को लेकर कभी उपहास उड़ाने वाले आज स्वयं उपहास के पात्र बन गए हैं। उन्होंने कहा कि आज मंदिर वहीं बनायेंगे का नारा चरितार्थ हो गया है। उन्होंने सभा स्थल पर एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि यह गर्व का विषय है कि 22 जनवरी 2024 की तारीख तय हो गई है। वह दिवस गर्व दिवस है। उन्होंने कहा कि 6 दिसम्बर को ढांचा गिरने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि जो भी हुआ वह राष्ट्रीय भावनाओं का प्रकटीकरण था। बोले अटल जी ने कहा था कि यदि बहुमत से सत्ता में आए तो अनुच्छेद 370 भी हटाएंगे व राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त करेंगे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 30 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या आ रहे हैं। उनके आने से पूर्व यहां स्वच्छता अभियान की शुरुआत हो जाए। उन्होंने नारा दिया जहां जन्मे राम, स्वच्छ रहे वह अयोध्या धाम। उन्होंने यह भी कहा रामभक्तों केलिए सारे मार्ग सुलभ करा दिए गए हैं। अब सड़क मार्ग के अलावा हवाई मार्ग से भी भक्त अयोध्या आ सकेंगे।

प्रधानमंत्री का अयोध्या अभिनंदन कहिए, रोड शो नहीं : क्षेत्रीय अध्यक्ष

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र ने कहा है कि 30 दिसम्बर का दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नागरिक अभिनंदन है। उन्होंने कहा कि इसे रोड शो कहना या बताना उचित नहीं है। अयोध्या पौराणिक और संतों की नगरी है। संत समाज से लेकर एक - एक नागरिक अभिनंदन करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अयोध्या के कण - कण का निर्माण हो रहा है। यहां के लोग उनके स्वागत और सुनने को आतुर हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री हाइवे होते हुए धर्म पथ पर जाएंगे, इसलिए रोड शो कहना उचित नहीं है। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एयरपोर्ट के अवलोकन के बाद प्रधानमंत्री लोकार्पण करेंगे। उसके बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण और दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखा रवाना करेंगे उसके बाद जनसभा स्थल पर लोगों को सम्बोधित करेंगे।

सड़क के दोनों तरफ पीएम का स्वागत करेंगे संत व लोग

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला धर्मपथ, रामपथ होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचेगा। फिर इसी रास्ते से वापस जाएगा। सड़क के दोनों तरफ आम जनसमूह के अलावा साधु-संत भी पुष्प वर्षाकर स्वागत करेंगे। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि जनसभा को लेकर पदाधिकारी संपर्क व संवाद की प्रक्रिया को और तेज कर दी है।

ये भी पढ़ें:- यूपी बोर्डः 122 परीक्षा केंद्रों पर बैठेंगे 80,497 विद्यार्थी

संबंधित समाचार