लखीमपुर-खीरी: बस की टक्कर से छात्रा की मौत, भाई घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। घर से स्कूल जा रहे भाई बहन की बाइक में बुधवार की सुबह पीछे से बस ने टक्कर मार दी। हादसे में बहन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि भाई घायल हो गया। दोनों भाई बहन महेवागंज के ग्रीनफील्ड स्कूल में पढ़ते थे। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल भाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराएं।  

फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के अटकोहना सलारपुर गाँव निवासी करतार सिंह (20) पुत्र कुलविंदर सिंह   अपनी छोटी बहन नवदीप कौर (18) के साथ महेवागंज के ग्रीन फील्ड स्कूल में पढ़ने जा रहे थे।  पलिया हाइवे पर सुंदरवल चौराहे से आगे पेट्रोल पम्प के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ़्तार  स्कूल बस ने टक्कर मार दी ।  टक्कर लगते ही  बाइक हाइवे पर गिर गई।

 पीछे बैठी नवदीप कौर बस की चपेट में आ गई ।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भाई बुरी तरफ घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।  परिजनों के मुताबिक मृतिका मात्र दो ही भाई बहन थी। अब परिवार में माता पिता के आलावा इकलौता बेटा ही बचा है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: चर्च में केक काटकर मनाया प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिवस  

संबंधित समाचार