पीलीभीत: रेलवे स्टेशन की तरफ से गुजरे राहगीर तो नाले में पड़ा दिखा शव, पुलिस छानबीन में जुटी, जानिए पूरा मामला
पीलीभीत, अमृत विचार: रेलवे स्टेशन के पास नाले में 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलने पर सुनगढ़ी पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी की। मगर मृतक की पहचान नहीं हो सकी। शव पोस्टमार्टम को भेज पुलिस छानबीन कर रही है।
घटना बुधवार की है। रेलवे स्टेशन के पास एक नाले में युवक का शव पड़ा हुआ था। राहगीरों की नजर शव पर पड़ी तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सुनगढ़ी थाना पुलिस कुछ ही देर में मौके पर आ गई। शव को नाले से बाहर निकाला गया। उसके कपड़ों को चेक किया गया लेकिन कोई पहचान पत्र नहीं निकला।
मौके पर जमा लोग और आसपास के दुकानदार भी मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सके। जिसके चलते शिनाख्त नहीं हो सकी। शव पर फिलहाल कोई खुली चोट भी नहीं थी। ऐसे में मौत को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी रही।
इंस्पेक्टर सुनगढ़ी संजीव शुक्ला ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। उसका शव अन्य थानों की पुलिस को भी दिया है। सोशल मीडिया की भी मदद ली जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।उसी आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर राज्यमंत्री गंभीर, पालिका और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर डीएम को लिखा पत्र
