बहराइच : दंगल में हरियाणा के पहलवान सोनी को अंगद ने हराया
मोतीपुर/ बहराइच, अमृत विचार। नगर पंचायत मिहींपुरवा में तीन दिवसीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन हरियाणा के पहलवान को क्षेत्रीय पहलवान अंगद ने शिकस्त दी।
दंगल प्रतियोगिता आयोजक एवं सभासद प्रतिनिधि शोएब राईन ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में नेपाल, अयोध्या, हरियाणा तथा स्थानीय स्तर के पहलवानों को प्रतिभा करने के लिए आमंत्रित किया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत जनजाति कार्य प्रमुख अमित गौड़ तथा युवा नेता शोएब रैली ने सभी सभासदों के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
दंगल प्रतियोगिता के प्रथम दिन हरियाणा के पहलवान सोनी तथा मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के ग्राम उर्रा निवासी युवा पहलवान अंगद मौर्या के के बीच कुश्ती का मुकाबला हुआ। जिसमें ग्रामीण परिवेश में पाल बड़े अंगद मौर्या ने हरियाणा के पहलवान सोनी को मात्र 3 मिनट में ही पटखनी देकर वहवाही विटोर ली। पहलवानों के दांव, पेच कुश्ती को देखकर ग्रामीण काफी रोमांचित हुए । इसी तरह दो दिन अभी और कुश्ती दंगल होना है । दंगल के दौरान नगर पंचायत के जगदीश गौतम, सुनील मद्धेशिया, नूर आलम, रमेश यादव, साने आलम सहित समस्त सभासद, राजेश पहलवान, पप्पू सिंह, दुर्गेश वर्मा सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें -22 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे 57998 परीक्षार्थी
