शाहजहांपुर: क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन पर बिखरी सतरंगी छटा
शाहजहांपुर, अमृत विचार: बेसिक शिक्षा विभाग की 37वीं जनपदीय शैक्षिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता बुधवार से रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गई। शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीओ एसबी सिंह ने गुब्बारे और शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर और मार्चपास्ट की सलामी लेकर किया। पहले दिन हीट कराई गईं, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।
ओसीएफ के स्वर्ण जयंती स्टेडियम में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ सीडीओ एसबी सिंह ने किया। इस अवसर पर गुरुनानक पाठशाला के बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वहीं, जलालाबाद की छात्राओं ने लोकगीत पर धमाकेदार नृत्य कर तालियां बटोरीं। वहीं, मार्चपास्ट में ददरौल ब्लॉक के बच्चों ने सराहना बटोरी। मुख्य अतिथि ने क्रीड़ा ध्वज फहराकर, मार्च की सलामी ली। सीडीओ ने बच्चों का उत्साहवर्धन और खेलों का महत्व समझाते हुए सभी से मैदानी खेलों की ओर लौटने का आह्वान किया। बीएसए रणवीर सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया।
शिक्षक नेता देवेश वाजपेयी के संचालन में चले उद्घाटन कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार मिश्र, डॉ. सुनील कुमार सिंह, सुरेंद्र मौर्य, अश्वनी कुमार सिंह, अजय कुमार, सुनील कुमार, सपना रावत, मृत्युंजय यादयव, जिला व्यायाम शिक्षक राम प्रसाद, शिक्षक नेता रविंद्र प्रजापति, मगरे लाल, विश्राम सिंह, ऋषिकांत पांडेय, रत्नाकर दीक्षित, मो. नफीस खां, इमरान सईद, अजय वर्मा, विनोद कुमार, विश्वनाथ प्रताप सिंह, विकास मिश्रा, सुभाष चंद्र मिश्र, धर्मेंद्र शर्मा, अर्चना तिवारी, कंचन मिश्रा, शैफाली, गीता शुक्ला, पारुल मौर्या समेत बड़ी संख्या में शिक्षकगण मौजूद रहे।
50 मीटर दौड़ में सिंधौली के अनिकेत विजयी
पहले दिन हुई जूनियर बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में बंडा के अभय प्रताप सिंह ने प्रथम, मदनापुर के आलोग ने द्वितीय, निगोही के कुलवीर और जैतीपुर के अजय ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पाया। बालिका वर्ग में कांट की निधि ने प्रथम, तिलहर की पलक ने द्वितीय और तिलहर की ही अनुपम यादव और निगोही की उजाला ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पाया।
प्राथमिक वर्ग में सिंधौली के फैसल ने प्रथम, मदनापुर के दुर्वेश को द्वितीय और जैतीपुर के मंदीप को तृतीय स्थान पाया। इसी तरह 50 मीटर दौड़ में सिंधौली के अनिकेत को पहला, तिलहर के नीलेश को दूसरा और जैतीपुर के मंदीप ने तीसरा स्थान पाया। निर्णायक की भूमिका वीर पाल सिंह, सचिन प्रेमी, मसूद कमाल, यशपाल सिंह, राधेश्याम शर्मा, रुचि सिंह, बागेश गौतम, सचिन अवस्थी, राधेश्याम कश्यप, गीता शुक्ला, प्रेमलता शुक्ला, सुखमीत कौर, रवींद्र द्विवेदी, अमन अवस्थी आदि ने निभाई।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: खेत की बाड़ में करंट आने से तीन गायों की मौत, वीडियो बनाने पर युवक को मारी गोली
