बरेली: धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाने का विरोध, IMC का जोरदार प्रदर्शन
बरेली, अमृत विचार। बरेली में आज कलेक्ट्रेट पर एकजुट हुए इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने देश में बीजेपी शासित राज्यों की सरकारों पर सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे जाने, प्रबंध कमेटी और धर्म गुरुओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
इसके साथ ही तमाम हिंदूवादी संगठनों द्वारा मस्जिदों की दीवारों पर हिंदू धार्मिक नारे लिखे जाने और भगवा ध्वज लहराने की तरफ राष्ट्रपति का ध्यान केंद्रित करने के लिए ज्ञापन प्रेषित किया है। जिसमें कहा गया है तकनीकी के साथ ही देश के तमाम मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों सहित सभी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का प्रयोग होता रहा है।
जिन्हें मस्जिदों में रोजाना दिन में 5 बार अज़ान के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। लेकिन बीजेपी शासित राज्यों में कोर्ट से निर्धारित डेसिबल ध्वनि के बावजूद धार्मिक स्थलों से अभियान चलाकर जबरन लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, प्रबंध कमेटी के पदाधिकारियों, धर्म गुरुओं और इमामों के साथ भी दुर्व्यवहार किया जा रहा है।
इसके साथ ही उनके खिलाफ झूठे मुकदमें लिखे जा रहे रहे हैं। लेकिन हिंदू समुदाय में तमाम धार्मिक अनुष्ठानों के अवसर पर हैवी साउंड में डीजे बजाए जा रहे हैं, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। इस दौरान प्रर्शनकारियों ने सभी तरह के उत्पीड़न बंद करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- बरेली: ओटीएस में सिर्फ चार दिन बचे, नए साल से काटा जाएगा कनेक्शन
