बरेली: अंत्येष्टि में शामिल होने जा रही ननद और भाभी को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली/हाफिजगंज, अमृत विचार। हाफिजगंज थाना क्षेत्र में भांजे के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही बाइक सवार भाभी और ननद को सीमेंट से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंद दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चालक और तीन साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा के वक्त घना कोहरा था। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया है।

हाफिजगंज क्षेत्र के गांव नरई नौवानगला निवासी मोहन स्वरूप की पत्नी सुनीता देवी (35) और ननद प्रभा देवी नवदिया के रिश्तेदार राजपाल के साथ गोशलपुर निवासी भांजे गोपाल कृष्ण की अंत्येष्टि में शामिल होने बाइक से बुधवार की सुबह जा रही थीं। सभी बाइक से हरहरपुर मटकली पर पहुंचे थे कि सामने से सीमेंट के कट्टे से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही सुनीता देवी और प्रभा देवी सड़क पर जा गिरीं और ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गई। ट्रैक्टर दोनों को रौंदते हुए आगे निकल गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में राजपाल और सुनीता की तीन साल की बच्ची भी गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा।

गन्ने के खेत में लगी आग में झुलसने से हुई थी भांजे की मौत
हाफिजगंज के गांव गोशलपुर के गोपाल शरण (36) सोमवार की शाम करीब चार बजे गन्ने के खेत पर गए थे। इसी दौरान किसी तरह पताई में आग लग गई। पताई में लगी आग को बुझाने के दौरान गोपाल शरण झुलस गए। ग्रामीणों की मदद से गोपाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार को उपचार के दौरान गोपाल की मौत हो गई।

शुगर मिल कर्मी को डंपर ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
हाफिजगंज क्षेत्र में औरंगाबाद राजघाट स्थित ओसवाल शुगर मिल में काम करने वाले सरदारनगर के जीवनलाल (38) को बुधवार सुबह मिल से मैला लेकर जा रहे डंपर ने टक्कर मार दी। घायल जीवन लाल को भोजीपुरा के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। जीवनलाल की पत्नी ने हाफिजगंज थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

महिलाओं के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। अभी परिवार की ओर से तहरीर नहीं आई है। ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया गया है, वहीं डंपर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।-चमन सिंह चांवड़ा, सीओ नवाबगंज

ये भी पढे़ं- बरेली: धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाने का विरोध, IMC का जोरदार प्रदर्शन

 

संबंधित समाचार