हरदोई में गूंजा - सब पर राम तपस्वी राजा,तिन के काज सकल तुम साजा...
हरदोई, अमृत विचार। श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति दल के सदस्यों ने जिले के कई मंदिरो में एक साथ हनुमान चालीसा पाठ कर माहौल को हनुमानमय बना दिया। श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल ने श्री राम प्राचीन मंदिर, श्री खाटू श्याम मंदिर रेलवे गंज, श्री शिव महादेव जी मंदिर ग्राम काईमाऊ तथा श्री महावीर मंदिर गंज जलालाबाद मल्लावां में सस्वर हनुमान चालीसा का पाठ कर भारत वर्ष देश को अखंड स्वतंत्र सनातन हिन्दू राष्ट्र बनाने का संकल्प भी किया।
श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल के जिला प्रभारी अभिषेक गुप्ता व महिला प्रकोष्ठ जिला प्रमुख विनीता पांडेय ने बताया कि मंगल पाठ शहर के विभिन्न मंदिरो में आयोजित हो रहा है। श्री राम प्राचीन मंदिर, सदर बाजार में आयोजित बतीसवें मंगल पाठ में जिला प्रचारक वेद प्रकाश गुप्ता राजू व अपूर्व गुप्ता ने सभी को सस्वर हनुमान चालीसा का पाठ कराया। पुजारी सुदामा तिवारी ने पूजन अर्चन व आरती करवाई। पांच साल के मास्टर विट्ठल गुप्ता ने हनुमान चालीसा व गायत्री मन्त्र कण्ठस्थ सुना लोगों को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर वरुण द्विवेदी, करुणा शंकर द्विवेदी आदि सैकड़ों भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने हनुमान जी व प्रभु राम के भजन सुनाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया।
श्री शिव महादेव मंदिर ग्राम काईमाऊ लखनऊ रोड में युवा प्रभारी सुमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में सभी को मंगल पाठ कराया गया। इस अवसर पर दुर्गेश तिवारी, मिंटू द्विवेदी, आदि लोग मौजूद रहे।
श्री खाटू श्याम मंदिर में विजय अग्रवाल व अपूर्व द्विवेदी ने बाला जी व खाटू श्याम के भजनों का गुणगान किया। आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। मल्लावां के श्री महावीर मंदिर में श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्तिदल का छठा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ हुआ। जिसमें आकाश गुप्ता,अजय गुप्ता,प्रतीक कटियार,विश्व हिंदू परिषद से अंकित सैनी, मुकेश कुशवाहा व रूपम कुशवाहा आदि लोग शामिल रहे।
ये भी पढ़ें -ब्लूमिंग बड्स एकेडमी में खेल प्रतियोगिता शुरू, सांसद और सीडीओ ने की शिरकत
