गोंडा: ठंढ और घने कोहरे ने बढाई परेशानी, 50 मीटर से भी कम हुई विजिबिलिटी
15.1 डिग्री सेल्सियस रहा जिले का न्यूनतम पारा, दो दिन तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं
गोंडा। सर्द हवाओं ने जिले में ठंड बढ़ा दी है। बृहस्पतिवार की सुबह पूरे जिले में घना कोहरा छाया रहा। बढ़ती ठंड और कोहरे के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क यातायात के साथ ही रेलवे सेवाएं भी प्रभावित हुईं हैं। कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं सड़क पर विजिबिलिटी भी 50 मीटर तक पहुंच गयी है।ग्रामीण इलाकों मे यह और भी कम रही। दोहरे और ठंढ के चलते स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल जाते दिखे।
बृहस्पतिवार की सुबह जिले का न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। दिन में मौसम साफ रहने का अनुमान हैं। हालांकि आने वाले दो दिनों में कोहरा और बढ़ेगा। 30 दिसंबर को हल्की बारिश भी हो सकती है। लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार से रविवार तक घने कोहरे के आसार हैं।
सुबह 11 बजे तक मौसम साफ होगा। इसके अलावा सुबह 50 मीटर या उससे कम दूरी की दृश्यता की स्थिति रहेगी। इस दौरान वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतनी पड़ेगी। तेज गति ,ओवरटेक या जल्दबाजी में हादसे हो सकते हैं। ऐसे में लोगों से कुछ एक्स्ट्रा समय लेकर बाहर निकालने की अपील की गई है ताकि जल्दबाजी न रहे।
कोहरे ने थामी ट्रेनों व बसों की रफ्तार
कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार कम कर दी है। कोहरे के कारण बुधवार को गोरखपुर से नई दिल्ली जाने वाले गोरखधाम एक्सप्रेस सुपरफास्ट ट्रेन 13 घंटे की देरी से चली। इसके अलावा अमरनाथ एक्सप्रेस 6 घंटे, गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस 2 घंटे, कुशीनगर सुपरफास्ट 2 घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस 2 घंटे व अवध एक्सप्रेस 2 घंटे विलंब से गोंडा रेलवे स्टेशन पहुंची।
46 ट्रेने निरस्त होने व 14 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन के कारण यात्रियों को दिक्कतें उठानी पड़ी। क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कुमार का कहना है कि रेलवे बोर्ड के निर्देश पर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ट्रेनों के साथ साथ रोडवेज बसों के पहिए भी कोहरे के चलते थमे रहे। इससे लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, बहराइच व उतरौला को जाने वाली बसें घंटे की देरी से चलाई गई। इससे यात्रियों को भटकना पड़ा।
बुजुर्गों और बच्चों की बढ़ी मुसीबत
ठंढ के साथ घने कोहरे ने बुजुर्गों और बच्चों की परेशानी बढ़ा दी है। कोहरे के बीच स्कूल जाने में बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह घने कोहरे के बीच बच्चे ठिठुरते हुये स्कूल जाते दिखाई दिए। ठंड बढ़ने से बुजुर्गों की दिक्कत भी बढ़ गई है। डॉक्टर दीपक सिंह का कहना है कि ठंड में सावधानी बरतने से ही बीमारियों से बचा जा सकता है उन्होंने सलाह दी है कि ठंड से बचे। अत्यधिक ठंड में सुबह या शाम को टहलने न निकले। बाहर निकलना बहुत जरूरी हो तो पूरे गर्म कपड़े पहन कर रखें। इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए मोटा अनाज और विटामिन सी युक्त मौसमी फल खान-पान में शामिल करें। इसके अलावा गुनगुना पानी नियमित अंतराल पर पीते रहें।
यह भी पढे़ं: हरदोई: लॉ एंड आर्डर से समझौता करने वालों पर होगी सख्ती, एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की मीटिंग, दिए कड़े निर्देश
