हरदोई: लॉ एंड आर्डर से समझौता करने वालों पर होगी सख्ती, एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की मीटिंग, दिए कड़े निर्देश
पिहानी, हरदोई। एसपी केशव चंद्र गोस्वामी बुधवार की रात को पिहानी कोतवाली पहुंच कर वहां क्राइम मीटिंग में लॉ एंड आर्डर को और बेहतर बनाने पर ज़ोर दिया। उन्होंने क्राइम और क्रिमिनल्स पर पूरी तरह से कंट्रोल किए जाने के टिप्स दिए। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि लॉ एंड आर्डर से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
पुलिस से कहा कि उसे बनाए रखने के लिए पब्लिक से बेहतर तालमेल बनाने की ज़रूरत है।एसपी ने पेंडिंग केस का जल्द से जल्द वर्क आउट करने को कहा। इसके बाद उन्होंने सड़क पर पैदल चलते हुए पब्लिक से सीधी बात की और भरोसा दिलाया कि पुलिस हर पल उनके साथ है।
एसपी श्री गोस्वामी ने क्राइम मीटिंग में मौजूद एसएचओ धर्मदास सिद्धार्थ के अलावा इंस्पेक्टर (रिज़र्व) हाकिम सिंह,कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी,एसआई मेराज,धर्मेंद्र सिंह चंदेल व एसआई मुईन के अलावा समूचे स्टाफ से सारी जांच कर उनका जल्द से जल्द निपटारा किया जाए। इसके लिए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अगर कोई ऐसा करता भी है तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाया जा सकता है। एसपी ने पेंडिंग जांच के निपटारे,पुराने मामलों का निपटारा,जनशिकायत से आने वाली शिकायतों का हर हाल में निपटारा करने के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी श्री गोस्वामी सड़क पर पैदल निकले, उन्होंने शहर व ग्रामीण इलाकों में साइबर क्राइम के कंट्रोल करने के बारे में टिप्स दिए।
क्राइम कंट्रोल करने के बारे में लोगों को जागरूक करने पर ज़ोर दिया। क्राइम और क्रिमिनल्स पर पूरी सख्ती बरतने के दिशा-निर्देश जारी किए। अभियान चला कर ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि क्रिमिनल्स कोई भी हो,उसके साथ कोई समझौता नहीं किया जाए और अगर कोई ऐसा करता भी है तो उसे भी नहीं बख्शा जाएगा।
यह भी पढे़ं: लखनऊ: बाइक रोककर सड़क किनारे खड़े युवक पर सरिया से हुआ ताबड़तोड़ वार, मौत, कोहराम
