कासगंज: कोरोना को लेकर हाई अलर्ट, लेकिन जिला अस्पताल में उड़ाई जा रही धज्जियां

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कासगंज, अमृत विचार। कोरोना ने पैर पसार लिए हैं। इसको लेकर हाई अलर्ट हो गया है, लेकिन जिले में लोग गंभीर दिखाई नहीं दे रहे हैं। लोगों में काफी बेपरवाही है। 

सबसे अहम बात यह है कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने वाले चिकित्सा, चिकित्सा कर्मी ही लापरवाह बने हुए हैं। जिला अस्पताल में मरीज तो कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ा ही रहे हैं। चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी भी मास्क नहीं लग रहे हैं। इसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी में चिंता है।

उत्तर प्रदेश मे एक बार फिर कोरोना अपने पैर पासारने लगा है, जिसको लेकर उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्देश जारी किए हैं कि जिला अस्पताल सहित सीएससी, पीएससी में आने वाले मरीज से लेकर डॉक्टर सहित सभी लोग मास्क का प्रयोग करेंगे व कोरोना के नियमों का पालन करेंगे। वही जब अमृत विचार की टीम ने कासगंज स्थित 100 सैया जिला अस्पताल का हाल जाना तो मरीज तो दूर मरीज चिकित्सक भी स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते दिखे। जहां चिकित्सक बगैर मास्क लगाए मरीज का उपचार कर रहे थे।

ओपीडी का हाल 
नेत्र चिकित्सा विभाग की ओपीडी में डॉ. ग्यास खान बैठे हुए थे। उन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ था और बिना मास्क के मरीजों को देख रहे थे। मरीज भी बिना मास्क के ही थे। इसके अलावा एक अन्य ओपीड़ी में चिकित्सक और कर्मी बिना मास्क के मरीजों को परामर्श दे रहे थे। 

ओपीडी के बाहर 
ओपीडी के बाहर लंबी कतारें लगी थी। मैरिज कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन कोई भी मास्क नहीं लग रहा था और न ही सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा था।। यहां सुरक्षा कर्मी भी बिना मास्क के थे, जो मरीजों की कतार लगवा रहे थे।

पंजीकरण केंद्र
जिला अस्पताल के पंजीकरण केंद्र का भी बुरा हाल था। यहां पंजीकरण के लिए अलग-अलग तीन कतारें लगी हुई थी। सभी कतारों में काफी भीड़ थी। यहां भी सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो रहा था और मास्क नहीं लगाया जा रहा था कोई भी जागरूक करने वाला नहीं था। पंजीकरण करने वाले कर्मचारी भी बिना मास्क के थे।

शासन के निर्देशानुसार सभी चिकित्सकों व मरीजों को मास्क लगाने व कोरोना से संबंधित नियमों का पालन करने के निर्देश दे दिए गए थे, लेकिन चिकित्सक व मरीज मास्क नहीं लग रहे हैं। इसके संबंध में पुनः चिकित्सकों को मास्क लगाने के निर्देश दिए जाएंगे व उसका सख्ती से पालन कराया जाएगा। डॉ. संजीव कुमार सक्सेना, सीएमएस

ये भी पढे़ं- कासगंज: माघ मेले की तैयारी ने बढ़ा दी काली नदी की शुद्धता, ऑक्सीजन लेवल हुआ संतुलित

 

संबंधित समाचार