लखीमपुर खीरी: पीएम-श्री में चयनित परिषदीय विद्यालयों में अभी परवान नहीं चढ़ पाई योजना
2022-23 में जनपद के 15 परिषदीय विद्यालयों का हुआ था चयन
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचारः पीएम-श्री (प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया) योजना के तहत वर्ष 2022-23 में जनपद के चयनित परिषदीय विद्यालयों में अभी तक योजना परवान नहीं चढ़ पाई है। 15 परिषदीय विद्यालयों को पीएम श्री योजना के तहत चयनित किया गया था।
इनमें बच्चों की पढ़ाई के लिए आधुनिक व्यवस्थाएं की जानी हैं, लेकिन अभी तक इन विद्यालयों में कोई विशेष कार्य नहीं कराए गए हैं। सिर्फ कंपोजिट ग्रांट इस वर्ष अब भेजने की तैयारी चल रही है। लिहाजा अब नए वर्ष 2024 में ही चयनित विद्यालयों में कायाकल्प होने की उम्मीद लगाई जा सकती है।
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश में सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए 2022 पीएम-श्री योजना शुरू की थी। इस योजना में चयनित स्कूलों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जाना है। पीएम-श्री स्कूल योजना को 2022-2027 तक पांच वर्षों की अवधि में लागू किया जाना है।
इस योजना के तहत प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर कम-से-कम एक आदर्श विद्यालय विकसित करना है। ऐसे सभी मॉडल स्कूल बनेंगे और इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति की हर बात शामिल होगी। पीएम-श्री स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने में एक आधुनिक, परिवर्तन लाने वाला तरीका इस्तेमाल किया जाएगा।
इन स्कूलों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्षा, खेल और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। आदर्श विद्यालय में सभी छात्रों के लिए एक सुरक्षित, प्रोत्साहित करने वाले शैक्षिक वातावरण में सीखने एवं अलग अनुभव प्रदान करने वाली अच्छी ढांचागत व्यवस्था एवं समुचित संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही गई है।
इसमें स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाने, बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया जाएगा। स्कूल ड्रॉप आउट में भी कमी लाने की कोशिश की जाएगी। ये स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में मदद करेंगे और अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतरीन और अनुकरणीय स्कूल के रूप में सामने आएंगे।
इन स्कूलों में प्रैक्टिकल, समग्र, एकीकृत, वास्तविक जीवन की स्थितियों पर आधारित पढ़ाई कराई जाएगी। ये शिक्षकों के लिए भी काफी अहम होगा। इनमें स्मार्ट कक्षा, पुस्तकालय, कौशल प्रयोगशाला, खेल का मैदान, कंप्यूटर प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला आदि सभी सुविधाएं होंगी। इससे अभिभावकों को भी बेसब्री से पीएम-श्री स्कूलों के चालू होने की प्रतीक्षा थी, जो अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। लिहाजा अब नए वर्ष 2024 में ही पीएम-श्री स्कूलों के अस्तित्व में आने की उम्मीद लगाई जा सकती है।
पीएम-श्री योजना में चयनित परिषदीय विद्यालय
धौरहरा ब्लॉक में कंपोजिट विद्यालय घुरघुट्टा बुजुर्ग, मितौली ब्लॉक में कंपोजिट विद्यालय रतहरी, पसगवां ब्लॉक में कंपोजिट विद्यालय खूंटी खुर्द, फूलबेहड़ ब्लॉक में कंपोजिट विद्यालय सल्लिया, निघासन ब्लॉक में कंपोजिट विद्यालय पचपेड़ी, कुंभी ब्लॉक में कंपोजिट विद्यालय झाउपुर, लखीमपुर ब्लॉक में कंपोजिट विद्यालय कादीपुर, बेहजम ब्लॉक में कंपोजिट विद्यालय बहमनियापुर, बिजुआ ब्लॉक में कंपोजिट विद्यालय मूड़ा सवारान,
नकहा ब्लॉक में कंपोजिट विद्यालय सकेथू, पलिया ब्लॉक में कंपोजिट विद्यालय निबुआबोझ, रमियाबेहड़ ब्लॉक में कंपोजिट विद्यालय दुलही, ईसानगर ब्लॉक में कंपोजिट विद्यालय मूड़ी, मोहम्मदी ब्लॉक में कंपोजिट विद्यालय मूड़ा निजाम, बांकेगंज ब्लॉक में कंपोजिट विद्यालय हरिहरपुर का चयन पीएम-श्री योजना में किया गया था। अभी इनके चयन के अलावा अन्य किसी तरह की गतिविधि इन विद्यालयों में प्रारंभ नहीं हुई है।
पीएम-श्री योजना में जनपद के 15 विद्यालयों का चयन किया गया है, जिन्हें स्मार्ट कक्षा, पुस्तकालय, कौशल प्रयोगशाला, खेल का मैदान, कंप्यूटर प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला आदि सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। अभी इन्हें विकसित करने के संबंध में अभी शासन की ओर से दिशा-निर्देश व बजट मिलने का इंतजार है। फिलहाल इस वर्ष इन विद्यालयों को रंग-रोगन, स्वच्छता कार्यों के लिए एक-एक लाख रूपये कंपोजिट ग्रांट भेजी जा रही है---प्रवीण कुमार तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: ढखेरवा-गिरिजापुरी कैनाल सेवा मार्ग का होगा चौड़ीकरण, 39.58 करोड़ की आएगी लागत
