लखीमपुर-खीरी: ढखेरवा-गिरिजापुरी कैनाल सेवा मार्ग का होगा चौड़ीकरण, 39.58 करोड़ की आएगी लागत
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। जनपद में सड़कों का चौड़ीकरण किए जाने के क्रम में ढखेरवा-गिरिजापुरी कैनाल सेवा मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाएगा। वर्तमान में इस मार्ग पर चार मीटर चौड़ी सड़क बनी है, जिसे बढ़ाकर सात मीटर किया जाएगा। सरकार ने प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए बजट भी आवंटित कर दिया है, जिसके बाद पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक ने टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
ढखेरवा-गिरिजापुरी कैनाल सेवा मार्ग के किलोमीटर एक से किलोमीटर 16 तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। वर्तमान में चार मीटर चौड़ी सड़क की कुल लंबाई 15.800 किलोमीटर है, जिसका चौड़ीकरण करके सड़क को सात मीटर किया जाएगा। इस कार्य पर 39 करोड़ 58 लाख 33 हजार रूपये लागत आने का अनुमान है।
बता दें कि यह मार्ग बहराइच के बिछिया को जोड़ता है, जिससे खीरी समेत बहराइच के दर्जनों गांवों के संपर्क मार्गों से भी यह जुड़ता है। पीडब्ल्यूडी के अभियंता के मुताबिक इस सड़क का चौड़ीकरण होने से करीब 30 गांवों की 1.25 लाख आबादी लाभान्वित होगी। धौरहरा व निघासन क्षेत्र के लोगों को सबसे ज्यादा आवागमन करना सुगम हो जाएगा।
वहीं बहराइच के लोगों को भी सड़क का चौड़ीकरण होने से आवागमन सुगम व सुरक्षित हो सकेगा। क्योंकि अभी सड़क की चौड़ाई कम होने से लोगों को यात्रा में कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है, जिससे जाम के साथ ही दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इसलिए लंबे अरसे से इस मार्ग के चौड़ीकरण की मांग उठाई जा रही थी। अब नए वर्ष 2024 में इस मार्ग पर चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ होगा और कुछ महीने बाद लोग चौड़ी सड़क पर सफर का आनंद ले सकेंगे।
ढखेरवा-गिरिजापुरी कैनाल सेवा मार्ग के चौड़ीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया कराई जा रही है। ठेकेदार की नियुक्ति होने के साथ ही जनवरी 2024 से कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। मार्च 2024 तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा।-धर्मेंद्र कुमार, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक
ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: कानूनगो और मुंशी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की रिपोर्ट दर्ज
