बरेली: कोहरे की वजह से रोकीं बसें, यात्रियों की संख्या भी घटी

बरेली: कोहरे की वजह से रोकीं बसें, यात्रियों की संख्या भी घटी

बरेली, अमृत विचार। सर्दी में घने कोहरे की वजह से बरेली परिक्षेत्र में रोडवेज के रोजाना करीब 10 हजार यात्री कम हो गए हैं। इसकी वजह से प्रत्येक डिपो की रोजाना दो से तीन लाख रुपये आय कम हुई है। बुधवार की रात भी पुराने और सेटेलाइट बस अड्डे पर कोहरा अधिक होने के चलते 20 से अधिक बसों का संचालन रोक दिया गया। गुरुवार को भी सेटेलाइट और पुराने बस अड्डे पर यात्री नहीं होने से सन्नाटा नजर आया।

दो दिन से घने कोहरे की वजह से बसों को अड्डों पर ही रोका जा रहा है। 15 दिसंबर से पहले परिवहन निगम के बरेली परिक्षेत्र के चारों डिपो में रोज करीब 80 से 85 हजार यात्री सफर करते थे, जिससे एक करोड़ रुपये से अधिक की आय रोडवेज को होती थी, लेकिन 15 दिसंबर के बाद से अचानक से यात्रियों की संख्या में गिरावट आई है। अब हर रोज परिक्षेत्र में 70 से 75 हजार यात्री सफर कर रहे हैं। वहीं आय भी 60 से 70 लाख रुपये की हो रही है।

कोहरे के चलते रोकी गईं बसें
रोडवेज मुख्यालय के आदेश पर बुधवार की रात कोहरा अधिक होने पर वाराणसी, लखनऊ, कौशांबी और गोंडा के लिए जाने वाली 14 बसों का संचालन सेटेलाइट बस अड्डे पर रोक दिया गया। इसके अलावा पुराने बस अड्डे पर भी करीब आठ बसों को कोहरा अधिक होने के चलते रोक दिया गया।

सर्दी का प्रकोप बढ़ते ही यात्रियों की संख्या में गिरावट आई है। यात्री कम होने से आय पर भी असर पड़ रहा है। कोहरा में बसों का संचालन रोकने के निर्देश दिए गए हैं।-दीपक चौधरी, आरएम बरेली रीजन

ये भी पढे़ं- बरेली: शहामतगंज के व्यापारियों ने पॉलिथीन के नाम पर शोषण का लगाया आरोप

 

ताजा समाचार

shahabad crime news: शराब सेल्समैन की आंख में मिर्च झोंक झोला छीन ले गए बदमाश, सिर पर डंडे से किये कई वार
Etawah News: सफारी पार्क से खुशखबरी की खबर आई सामने...शेरनी नीरजा ने तीन शावकों को दिया जन्म
अयोध्या में पकड़े गए फर्जी पास, दो गाइड पर मुकदमा दर्ज 
सलमान खान पर हमले की साजिश नाकाम, AK-47 से छलनी करने का था प्लान...पकड़े गए लॉरेंस गैंग के चार शूटर 
पीएम मोदी ने कन्याकुमारी में तीसरे दिन ध्यान साधना की शुरू, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की अर्पित
Fatehpur Crime: बाबा के अंतिम संस्कार के लिए यमुना नदी घाट पहुंची किशोरी नदी में डूबी...एसडीआरएफ टीम तलाश में जुटी