न्यायमूर्ति अरुण भंसाली होंगे इलाहाबाद HC के चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की उनके नाम की सिफारिश

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अरुण भंसाली के नाम की सिफारिश की है। 

भारत के मुख्य न्यायाधीश डॉ.धनंजय वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति बी आर गवई की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने वर्ष 2013 से राजस्थान हाईकोर्ट में नियुक्त न्यायमूर्ति अरुण भंसाली को इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा है।

मालूम हो कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर 21 नवंबर 2023 को सेवानिवृत हो गए। वर्तमान में मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता वरिष्ठता क्रम के आधार पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में संभाल रहे हैं।

ये भी पढे़ं- अरैल तट पर आ गए विदेशी मेहमान, पूरे दिन साइबेरियन पक्षियों संग लोग लेते हैं सेल्फी 

 

 

संबंधित समाचार