आगरा : संपत्ति विवाद में नाती ने बाबा को मारी गोली, हालत गंभीर, आरोपी गिरफ्तार

आगरा : संपत्ति विवाद में नाती ने बाबा को मारी गोली, हालत गंभीर, आरोपी गिरफ्तार

आगरा। आगरा के थाना खंदौली इलाके के नाऊ की सराय में जमीनी विवाद को लेकर नाती और बाबा के बीच जमकर झगड़ा हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि इस दौरान संपत्ति बंटवारे को लेकर नाती ने बाबा पर गोली चला दी। इस हमले में 80 वर्षीय गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा है वही आरोपी नाती को भी गिरफ्तार कर लिया है।

आगरा पुलिस की लिंक ऑफिसर सुकन्या शर्मा के मुताबिक अस्सी वर्षीय बुजुर्ग यशपाल और उनके नाती राजू के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था इसी विवाद को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और राजू ने अपने बाबा को गोली मार दी।

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पड़े बुजुर्ग को अस्पताल भिजवाया है और आरोपी राजू को सोलह समेत गिरफ्तार कर लिया है। अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस मामले में खंडोली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: नारी शक्ति वंदन अधिनियम के समर्थन में 31 को राजधानी में महिला सशक्तिकरण हाफ मैराथन का होगा आयोजन

ताजा समाचार

दूध व्यापारी की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम, पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
बहराइचः शराब पिलाने के बाद करता था दुष्कर्म, फिर पहनाता था नए कपड़े, आदमखोर भेड़िया नहीं... साइको अविनाश पांडेय उठा रहा था बच्चियां
150 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘सितारे जमीन पर’, दुनियाभर से हो रही मोटी कमाई
लखीमपुर खीरी: लौखनिया और रामनगर लहबड़ी में तेंदुआ की चहलकदमी से दहशत
भारत में लगातार बढ़ रही हाइड्रोजन की मांग, सालाना तीन प्रतिशत का हो रहा इजाफा, जानें क्या होगा 2032 का हाल 
रफ्तार ने छीन ली 3 जिंदगियां: ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, पति-पत्नी और मासूम बेटे की मौत, तीन गंभीर