आगरा : कांस्टेबल से मिलने आई युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सिपाही हुआ फरार
आगरा, अमृत विचार। यहाँ तैनात सिपाही से मिलने आई एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई सिपाही युवती को लेकर अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया युवती की मौत की खबर पाते ही सिपाही युवती के शव को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया ।
आगरा के थाना छत्ता में पेशी में तैनात राघवेंद्र नाम के सिपाही से मिलने आई एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । बताया जा रहा है कि यह युवती हमीरपुर जनपद के रहने वाली है और गुड़गांव में किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी ।
सिपाही के फरार होने के बाद अस्पताल संचालकों ने युवती की मौत की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ज्योति की मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया युवती द्वारा आत्म हत्या प्रतीत हो रही , हालांकि मौत के स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आएगा। इस मामले की पूरी जांच की जा रही है सिपाही राघवेंद्र के बारे में भी पता किया जा रहा है ।
ये भी पढ़ें -हरदोई : चोरी के आरोपी की लॉकअप में हालत बिगड़ी, पत्नी ने एसपी से की शिकायत
