रायबरेली Viral video : टैबलेट नहीं दूंगी, शासन से कोई ग्रांट नहीं मिला है...

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। शिक्षा व्यवस्था को पारदर्शी और मनमानी करने वालों पर शिकंजा कसने की मंशा से शासन की ओर से विद्यालयों में भेजा गया टैबलेट अलमारी में बंद पड़े हैं। कुछ ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें शिक्षिका द्वारा प्रधानाध्यापक से बार-बार टैबलेट उपलब्ध कराने का जिक्र किया जा रहा है, लेकिन प्रधानाध्यापक देने को तैयार नहीं हुई। इतना ही  नहीं शिक्षिका से संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ बीएसए समेत उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर  शिकायत भी की, लेकिन जिम्मेदारों पर तनिक भी इसका प्रभाव नहीं पड़ रहा है। प्रकरण को लेकर जब बीएसए से पूछा गया तो सिरे से खारिज करते हुए बताया कि वहां पर अकसर विवाद होता रहता है। टैबलेट के बारे में जानकारी नहीं है।

वायरल वीडियो राही ब्लाक के परिषदीय विद्यालय जगदीशपुर का बताया जा रहा है। वीडियो में शिक्षिका द्वारा बार-बार टैबलेट मांगा जा रहा है, लेकिन प्रधानाध्यापक साफ देने से इन्कार कर रही हैं। शिक्षिका कांती मौर्या ने प्रकरण से खंड शिक्षा अधिकारी को भी अवगत कराने की बात कही है। साथ ही प्रकरण के संबंध में शिकायती पत्र भी दिया है। इसमें टैबलेट के सील पैक के साथ अलमारी में होने का जिक्र किया गया है। साथ ही बताया कि अभी तक इसमें कोई भी विभागीय एप डाउनलोड तक नहीं किया गया है। पीड़िता ने प्रकरण की जांच कराकर उचित कदम  उठाए जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।

वर्जन-
जगदीशपुर विद्यालय में काफी पहले से विवाद चल रहा है। टैबलेट अलमारी में रखने के संबंध में किसी वीडियो वायरल होने अथवा शिकायती पत्र मिलने की जानकारी नहीं है।
शिवेंद्र प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, रायबरेली

ये भी पढ़ें -वाराणसी : संघ के शताब्दी वर्ष में होगा महिला महासम्मेलन, BHU में मिलेगा सम्मान

संबंधित समाचार