भगवान राम को जलाभिषेक के लिए नेपाल से जा रहा कई नदियों का जल, राम भक्तों ने किया पूजन
संतकबीरनगर, अमृत विचार। अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व भगवान श्रीराम की ससुराल नेपाल के जनकपुर से तमाम पवित्र नदियों का जल लेकर अयोध्या जा रहे सुसज्जित रथ के खलीलाबाद के नेदुला बाईपास पर पहुंचते ही हिंदूवादी नेताओं और राम भक्तों ने भव्य स्वागत किया। स्वागत का नेतृत्व यूथ आइकॉन अवार्डी और जिले के लोकप्रिय समाजसेवी प्रदीप सिसोदिया ने किया। जैसे ही पवित्र नदियों का जल लेकर रथ नेदुला बाईपास पहुंचा यहां मौजूद रामभक्तों के जयकारों से समूचा वातावरण गूंज उठा। सभी भक्तों ने जल से भरे कलशों को छूकर प्रणाम किया, आरती उतारी और साथ चल रहे पुजारी के हाथों प्रसाद ग्रहण किया।
रामभक्तों का नेतृत्व कर रहे प्रदीप सिसोदिया ने कहा कि आज की पीढ़ी बेहद सौभाग्यशाली है कि हमें 500 वर्षों के संघर्षों के परिणाम स्वरूप भगवान श्रीराम को दिब्य मंदिर में विराजमान होते देखने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। आज अपने आराध्य की ससुराल से भगवान के जलाभिषेक के लिए जा रहे पवित्र जल का पूजन और प्रसाद ग्रहण कर हृदय बेहद आह्लादित है। इस अवसर पर लोकप्रिय चिकित्सक डा. के. सी. पाण्डेय, जय प्रकाश ओझा, हनुमान चौरसिया, महेश मांझी सहित दर्जनों लोगों ने दर्शन पूजन कर प्रसाद और संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
ये भी पढ़ें -अमेठी में गोवंश आश्रय स्थलों पर ठंड से बचाव के इंतजाम नाकाफी, देखें Video
