अखिल भारतीय विराट दंगल महोत्सव : अयोध्या के रामदास ने मध्य प्रदेश के भीम सिंह को दी पटखनी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। शुक्रवार को नगर पंचायत टिकैत नगर  के गल्ला स्टोर के सामने मैदान में आयोजित चार दिवसीय अखिल भारतीय विराट दंगल महोत्सव की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता ने पहलवानों को हाथ मिलवाकर की। दंगल के पहले दिन  कुश्ती का पहला मुकाबला अयोध्या व मध्यप्रदेश के पहलवान के बीच हुआ।कई प्रदेशों से आए पहलवानों के दांव पेचों ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया।
   
चार दिवसीय दंगल के पहले दिन विभिन्न प्रदेशों के साथ नेपाल से आए पहलवानों ने करतब दिखाकर जनता की खूब तालियां बटोरी।पहली कुश्ती अयोध्या के रामदास पहलवान व भीम पहलवान मध्य प्रदेश के बीच हुई। 15 मिनट तक चले कठिन मुकाबले के बाद रामदास ने भीम को चित किया। दूसरा मुकाबला बनारस के असलम और राजस्थान के शैतान सिह के बीच हुआ।  दोनों पहलवानो का मुकाबला बराबरी पर छूटा। तीसरी कुश्ती का मुकाबला नेपाल के  हरिहर थापा और महाराष्ट्र वीर सिंह के बीच हुआ। जिसमें नेपाल के पहलवान हरिहर थापा के दांव पेंच देख लोग दंग रह गए। मुकाबले में थापा ने जीत दर्ज की। 

जिसके बाद रोमाचक मुकाबले मे चौथी कुश्ती नेपाल के हरिहर थापा और राजस्थान के हलचल पहलवान के बीच हुई। दोनों पहलवान दांव पेंच में माहिर थे। काफी देर तक चली कुश्ती का नतीजा नहीं निकल सका। शनिवार को यह कुश्ती दोबारा कराई जाएगी। कुश्ती के कई मुकाबलों में पहलवानों के दांव पेंच देख दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई।मौके पर दुर्गेश सोनी राजेश शर्मा अजय चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -गोरखपुर में बाइक सवार को बस ने रौंदा, मौत

संबंधित समाचार