महाकुंभ से पहले नए चिल्ड्रेन अस्पताल के काम में हो रही देरी, डीएम ने लिया संज्ञान

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय परिसर में बन रही चिल्ड्रेन हॉस्पिटल  का काम चार साल में भी पूरा नहीं किया जा सका है। जिसके लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। इस लेट लतीफी में कार्यदायी संस्था की लापरवाही बताया जा रहा है। इस लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी ने एक टीम गठित कराई है। टीम कि निगरानी में महाकुंभ 2025 से पहले अस्पताल की इमारत का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। 

स्वरूप रानी नेहरी चिकित्सालय में बन रहे चिल्ड्रेन अस्पताल की ईमारत में कार्यदायी संस्था की तरफ से की गयी लापरवाही में मामले को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने गंभीरता से लिया है। जिलाधिकारी की तरफ यह एक निगरानी टीम गठित की गयी है। टीम में पीडब्ल्यूडी अभियंता, अग्निशमन अधिकारी, एमएलएन प्राचार्य को शामिल किया गया है।

2020 में शुरु हुआ था कार्य
2020 में चिल्ड्रेन अस्पताल की नई इमारत का काम एसआरएन परिसर में शुरू किया गया था। वहीं इस कार्य को 2021 तक पूरा हो जाना था। लेकिन कार्यदायी संस्था की लापरवाही के कारण काम में काफी समय लग गया।  करीब चार साल का समय बीत जाने के बाद भी काम पूरा नहीं हो सका है। इस मामले में मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने काम में लेट लतीफी होने के कारण नाराजगी जताते हुए कई बार पत्र भेजकर जिलाधिकारी से इसकी शिकायत भी किया था।

क्षमता से अधिक का दबाव के बाद नई ईमारत बनाने की योजना
शहर में स्थित सरोजनी नायडू चिल्ड्रन हॉस्पिटल मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से संबंध है। सरोजिनी नायडू चिल्ड्रेन हॉस्पिटल पर उसकी क्षमता से अधिक बच्चे भर्ती है। अस्पताल में प्रयागराज के अलावा प्रतापगढ़, कौशांबी और अन्य जिलों के मरीज भी भर्ती किये जाते हैं। नवजात बच्चों के इलाज के लिए काफी दिक्क़ते होती है।

कितना बाकी है काम
अस्पताल की इमारत का ढांचा पूरा तैयार हो गया है। इसके अलावा यहां पर जल्द ही ऑक्सीजन पाइप लाइन का काम शुरू होगा। बिल्डिंग में फिनीशिंग का काम शुरु किया गया है। वहीं एनआईसीयू, सेंट्रलाइज एसी का काम जल्द ही शुरू होगा।

ये होंगी सुविधाएं
1- हॉस्पिटल में होग्स 300 बेड ।
2- अस्पताल की इमारत होगी छह मंजिला।
3- 24 घंटे होगी ओपीडी की व्यवस्था
4- हॉस्पिटल में  अत्याधुनिक 12 पैथोलॉजी का होगा निर्माण।
5- हॉस्पिटल में माड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनेंगे।
6- हॉस्पिटल में ऑटोमेटिक वेंटिलेटर वार्डन ओपीडी की होगी व्यस्वस्था।
7- हॉस्पिटल में मॉड्यूलर किचन व लॉन्ड्री 8-मॉडर्न कैंटीन की व्यवस्था

वर्जन:- 
महाकुंभ के पहले चिल्ड्रेन अस्पताल की इमारत बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। खुद जिलाधिकारी की तरफ से गठित टीम इमारत के निर्माण कार्य की निगरानी कर रही है। - डॉ. एसपी सिंह, प्राचार्य, एमएलएन

ये भी पढ़ें -लखनऊ: निकाय कर्मचारी अयोध्या से भरेंगे हुंकार,आंदोलन की बनाएंगे रणनीति

संबंधित समाचार