बरेली: जमीन की खुदाई के दौरान निकला खजाना बताकर व्यापारी से दस लाख की ठगी, आरोपी कैमरे में कैद

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। जमीन में खुदाई के दौरान निकले खजाने की बात बताकर एक कारोबारी से ठग ने दस लाख रुपये की ठगी कर ली। जब व्यापारी ने जेवरात को चेक कराया तो उसे इसका एहसास हुआ। पीड़ित दो महीने से कोतवाली के चक्कर लगा रहा था। लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। उसने इस मामले में आईजी से शिकायत की तब जाकर एफआईआर दर्ज की गई। वहीं आरोपी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पीलीभीत के थाना बीसलपुर के मोहल्ला हबीबुल्ला खां जनूबी के रहने वाल आशीष मित्तल पुत्र राकेश नन्दन मित्तल ने बताया  2 अक्टूबर  को उनकी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर एक राहगीर व्यक्ति आया उसने उन्हें दो चांदी के सिक्के दिखाये और कहा कि वह मजदूर है। वह बरेली इज्जत नगर पुल पर मजदूरी कर रहा है। उसे जमीन में खुदाई करते समय कुछ सिक्के व सोने के जेवरात मिले हैं वह इन्हें बेचना चाहता है। आशीष ने सिक्के चेक किये और दो सिक्के उससे खरीद लिये। 

दो दिन बाद वह व्यक्ति अपनी एक महिला के साथ जिसे उसने बहन बताया दुकान पर आया और रूपये वापस करके सिक्के वापस ले गया और उसने जेवर बेचने की बात कही। करीब 5 दिन बाद उसके  मोबाइल पर फोन आया कि वह मोहन प्रजापति बोल रहा है जो आपकी दुकान पर आया था। वह जेवरात बेचना चाहता है। उससे कहा कि मुझे धरती माता ने जेवर दिया है जिसकी कीमत 70 लाख रूपये है। उसकी बहन की तबीयत वहुत खराब है। उसने दस लाख रुपये मांगे और बाकि हिसाब बाद में करने को कहा।

जेवरात लेने के लिए वह 10 लाख रूपये लेकर बरेली रोडवेज पर 25 अक्टूबर को उसे बरेली बुलाया। वह जेवर चेक कराने के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचा और उसने पुलिस-पुलिस का शोर मचा दिया जल्दी करो-जल्दी करो करके आशीष के जेवरात जबरदस्ती बैग में डाल दिये। उससे  कहा कि जल्दी करो। तभी वह व्यक्ति उसके साथ एक व्यक्ति और था जिसे उसने अपनी बहन का लड़का बताया उसके 10 लाख रूपये उसने ले लिये और जेवरात देकर भाग गया। जब उसने अपने घर आकर जेवर चेक कराया तो माल नकली निकला। 

वह कोतवाली में रिपोर्ट लिखवाने आया। लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज नहीं हुई। उसने आईजी आफिस जाकर इसकी शिकायत की तब जाकर आरोपी मोहन प्रजापति व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपी की सीसीटीवी कैमरे से वीडियो निकाल कर तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढे़ं- बरेली: कोहरे में रेंगते वाहनों की रफ्तार में भर देंगे दम, ये एंटी फॉग लाइट हैं कुछ खास

 

 

संबंधित समाचार