Kannauj: मुनुआं का दाहिना हाथ हिस्ट्रीशीटर संजीव की संदिग्ध हालात में मौत, घटना के बाद भाग गया था मैनपुर, परिजन बोले…
कन्नौज में मुनुआं का दाहिना हाथ हिस्ट्रीशीटर संजीव की संदिग्ध हालात में मौत।
कन्नौज में मुनुआं का दाहिना हाथ हिस्ट्रीशीटर संजीव की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना के बाद वह मैनपुरी भाग गया था। परिजन हार्टअटैक से मौत होने की बात कह रहे है।
कन्नौज, छिबरामऊ, अमृत विचार। हिस्ट्रीशीटर मुनुआं यादव का दाहिना हाथ कहे जाने वाले संजीव यादव की रहस्यमय हालात में मैनपुरी में मौत हो गई। हालांकि परिजन हार्टअटैक से मौत होने की बात कह रहे हैं, जबकि लोगों में चर्चा है कि पुलिस की कार्रवाई के डर से उसने आत्महत्या कर ली है। हिस्ट्रीशीटर संजीव यादव इस घटना के बाद मैनपुरी भाग गया था। घटना वाले दिन पुलिस ने उसके यहां भी दबिश दी थी।
धरनीधरपुर नगरिया गांव में हिस्ट्रीशीटर मुनुआं यादव के साथ आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले 40 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर संजीव यादव व सुखवीर सिंह की पुलिस को तलाश थी। बताया जाता है कि जिस दिन पुलिस मुठभेड़ हुई, संजीव उसी दिन घर से भागकर मैनपुरी जिले में छिप गया था, जबकि सुखवीर पिछले 15 साल से फरार चल रहा है। कभी-कभार वह भेष बदलकर गांव आता था, जिसकी लोगों को जानकारी नहीं होती थी।
पुलिस ने उसी रात संजीव के घर पर भी दबिश दी थी, लेकिन वह नहीं मिला था। बता दें कि संजीव यादव भी हिस्ट्रीशीटर बदमाश था और उस पर हत्या, लूट, अपहरण, रंगदारी समेत 24 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के टॉप टेन अपराधियों में उसका भी नाम है। परिजनों का कहना था कि संजीव कई दिन से बीमार चल रहा था और वह मैनपुरी में दवा लेने गया था, जहां हार्टअटैक से उसकी मौत हो गई।
वहीं, ग्रामीणों में चर्चा है कि पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के भय से उसने आत्महत्या कर ली है। हालांकि उसकी मौत का स्पष्ट कारण नहीं पता चला है और परिजन मैनपुरी के लिए रवाना हो गए हैं। थानाध्यक्ष पारुल चौधरी ने बताया कि पुलिस को हिस्ट्रीशीटर संजीव की मौत के बारे कोई सूचना नहीं है। जल्द ही इसका सत्यापन कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें- New Year 2024: नए साल पर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, नियमों की अनदेखी पर छह माह की कराई जाएगी सजा
