New Year 2024: नए साल पर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, नियमों की अनदेखी पर छह माह की कराई जाएगी सजा
कानपुर में नए साल पर पुलिस प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है।
कानपुर में नए साल पर होने वाली किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन ने पहले ही तैयारी पूरी कर ली है। इसके तहत पुलिस प्रशासन ने नई एडवाइजरी जारी की है। सार्वजनिक स्थलों पर बिना इजाजत सेलिब्रेशन पार्टी और नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर, अमृत विचार। नए साल पर नशे में धुत होकर वाहन चलाने वालों की खैर नही होगी। नशे में गाड़ी चलाने वालों पर मौके पर पर्याप्त साक्ष्य संकलन कर मुकदमे का फास्ट ट्रैक ट्रायल कर छह माह की सजा दिलाने के निर्देश दिए गए है। 31 दिसंबर की शाम छह बजे से शहर के सभी प्रमुख चौराहों, मार्गों पर ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल तैनात करने के निर्देश सभी जोन के डीसीपी को दिए गए।
नए साल पर सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार का हुड़दंग कमिश्नरेट पुलिस बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। शनिवार को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने सभी जोन के डीसीपी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोइ भी आयोजन बिना पुलिस की अनुमति के न होने पाए। सर्वाजनिक आयोजन में हथियारों की नुमाइश पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।
जिन आयोजकों के यहां पूर्व में किसी भी प्रकार की घटनाएं हुई है, उनको आयोजन की अनुमति न दी जाए। जोन के डीसीपी व डीसीपी ट्रैफिक को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में ब्रीथ एनालाइजर व इंटरसेप्टर का प्रयोग किया जाए। किसी भी दुर्घटना पर घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाए। साथ ही दोषी पर ज्यादा से ज्यादा जुर्माना के कार्रवाई कर रिपोर्ट दर्ज कराई जाए।
निर्देश देते हुए कहा कि सभी जोनों में पीआरवी ज्यादा से ज्यादा संख्या बल में अपने-अपने क्षेत्र में गश्त करेंगी। एक व दो जनवरी को मॉल, मल्टीप्लेक्स, पार्क, चिड़ियाघर समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस बल तैनाती रहेगी।
16 क्यूआरटी का किया जाए गठन
ज्वांइट पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी मुख्यालय को निर्देश दिए कि 16 क्यूआरटी (क्यूकि रिस्पांस टीम) का गठन किया जाए। सभी क्यूआरटी टीमों की गाड़ियों दंगा नियंत्रण उपकरण, वीडियो कैमरा, टियर स्मोक गन, लाठी, केन शील्ड, रबड़ बुलेट के साथ क्यूआरटी के दो-दो सदस्य बॉडी वार्न कैमरों से लैस रहेंगे।
स्टंटबाजों पर रहेगी कड़ी नजर
गंगा बैराज व बिठूर मार्ग पुलिस व ट्रैफिक पुलिस को स्टंटबाजों पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही एक व दो जनवरी को गंगा बैराज, सीएसए मार्ग, बिठूर रोड, मोतीझील, जरीबचौकी, टाटमिल, रामादेवी चौराहा, बड़ा चौराहा समेत सभी प्रमुख चौराहों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही डीसीपी सेंट्रल को परमट मंदिर, पनकी मंदिर में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने को कहा गया।
