प्रयागराज : शाइस्ता की कीमती जमीनों की शुरु हुई खोजबीन, कुर्क होगी सम्पत्ति
प्रयागराज, अमृत विचार। उमेशपाल हत्याकांड के बाद 10 महीने से फरार चल रही माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई अब शुरु होने जा रही है। इससे पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है। कोर्ट ने उमेश पाल हत्याकांड के छह आरोपियों के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी किया था। जिसमें पांच के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जा चुकी है। अब शाइस्ता परवीन की संपत्तियों को पुलिस कुर्क कर करने की तैयारी में है। इसके लिए उसकी सम्पत्ति को चिन्हित किया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड के पांच आरोपियों के खिलाफ कुर्की किये जाने के बाद अब अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की सम्पत्ति पर पुलिस की निगाह है। उन संपत्तियों को खंगाला जा रहा है। जिसमें से एक मिन्हाजपुर स्थित 200 वर्ग गज बेशकीमती जमीन भी है। इसके साथ ही उसकी अन्य शहरों में स्थित संपत्तियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है जो बेनाम है।
शाइस्ता समेत छह आरोपी 10 महीने से फरार
उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता समेत छह आरोपी 10 महीने से फरार चल रहे हैं। इनकी कुर्की की कार्रवाई का नोटिस चस्पा होने के बाद उनके खिलाफ कोर्ट के आदेश की अवमानना के मामले में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। अतीक ने शाइस्ता के नाम कई अन्य शहरों में बेनाम संपत्तियां बनाई थी। इन संपत्तियों से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। इन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
गैंगस्टर में कुर्क होगी जैनब की 12 बीघा जमीन
अशरफ की पत्नी जैनब की 12 बीघा जमीन को भी गैंगस्टर में कुर्क करने की तैयारी पुलिस ने कर ली है। अशरफ ने पूरामुफ्ती के हटवा स्थित इस संपत्ति को खरीदने का सौदा गांव के ही किसानों से किया था। इस जमीन के लिए अशरफ ने उन्हें रुपये भी दे दिए थे। इसके बाद सिर्फ जमीन का बैनामा होना था। लेकिन उमेश पाल हत्याकांड में बैनामा रुक गया। जैनब के पूरामुफ्ती में अकबरपुर स्थित मकान को कुर्क करने के दौरान पुलिस को तलाशी में सबूत मिले थे। अशरफ के इशारे पर उसका साला सद्दाम ने इस सौदे की डील किसानों से किया था
वर्जन:
फरार चल रही शाइस्ता के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई जल्द ही की जाएगी। उसकी सम्पत्तियों को खंगाला जा रहा है। इसके साथ अशरफ की पत्नी जैनब की सम्पत्तियों को भी कुर्क किया जायेगा। इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। - वरुण कुमार, एसीपी धूमनगंज
ये भी पढ़ें -बहराइच : दो माह 19 दिन बाद कब्र से निकाला गया वृद्ध का शव, जानें क्या है मामला
