रामपुर : नये साल पर नैनीताल की वादियों से बोलेंगे हैप्पी न्यू ईयर
होटलों एवं पार्को में भी एक दूसरे को दी जाएगी नए साल की मुबारकबाद, युवाओं ने एक दूसरे को देने के लिए खरीदे उपहार
रामपुर, अमृत विचार। नये साल पर युवा नैनीताल की वादियों से हैप्पी न्यू ईयर बोलेंगे। होटलों एवं पार्को में भी एक दूसरे को नये साल पर नए साल की मुबारकबाद दी जाएगी। युवाओं ने नव वर्ष पर एक दूसरे को देने के लिए उपहार भी खरीदे हैं। गिफ्ट सेंटर तरह-तरह के उपहार आईटम से सजे हैं। रात 12 बजते ही आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाजी से खिल उठे इसके लिए आतिशबाजी भी खरीदी गई है। ताकि नए साल का स्वागत आतिशबाजी छोड़कर कर किया जाए।
युवाओं की टोलियों ने नया साल मनाने के लिए नैनीताल के होटलों में बुकिंग करा ली है। क्योंकि, नये साल पर नैनीताल में रूम मिलना मुश्किल हो जाता है। नये साल के मौके पर नैनीताल का बोट क्लब युवाओं से खचाखच भर जाता है।
जोश से लबरेज युवा राजन कहते हैं कि नैनीताल में नये साल पर रूम मिलना मुश्किल हो जाता है इसलिए इस बार पहले से ही रूम बुक करा दिया है। युवा नैनीताल की वादियों से एक दूसरे को मोबाइल के माध्यम से हैप्पी न्यू ईयर बोलेंगे। जुगेंद्र सिंह ने बताया कि वह नये साल पर नैनीताल जाएंगे और नये साल का जश्न वहीं मनाएंगे। इसके अलावा मोहम्मद आसिम ने कहा कि नैनीताल में 12 बजते ही आतिशबाजी करके नये साल का स्वागत करेंगे।
रामपुर में नहीं परिवार संग सैलिब्रेट करने की जगह
रामपुर में परिवार संग कोई त्योहार या नया साल सैलिब्रेट करने के लिए कोई स्थान नहीं है। इस कारण अधिकतर लोग नव वर्ष या अन्य किसी त्योहार पर नैनीताल का रुख करते हैं। रामपुर में कोई ऐसी जगह नहीं है जहां परिवार संग नया साल मनाया जा सके। सुमित सिंह बताते हैं कि वह परिवार संग नैनीताल जाएंगे और बच्चों के साथ नये साल को सैलिब्रेट कर एक तारीख की शाम को रामपुर लौट आएंगे।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा : शावकों की तलाश में आबादी के बीच पहुंचा तेंदुए का जोड़ा
