बदायूं: विश्व हिंदू परिषद ने मनाया रामलला प्रतिष्ठा महोत्सव, शहर में निकाली बाइक और कलश यात्रा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बदायूं, अमृत विचार। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के तत्वाधान में शहर के अंदर राम भक्तों द्वारा कलश यात्रा जन जागरण बाइक रैली निकाली गई। जिसमें हजारों रामभक्त शामिल रहे। उनके द्वारा जय श्री राम, जय हनुमान, जन-जन के मन में राम रमे जैसे जयघोष किया जा रहा था। बाइक रैली शहर के प्रमुख मार्गों पर घूमी। जो इन्द्रा चौक पर समाप्त हुई। 

इससे पूर्व गांधी ग्राउंड में हुए कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक विशाल ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या नगरी में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। इसके लिए विश्व के सभी राम भक्तों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। कहा कि कठिन संघर्ष के बाद 500 वर्षों के बाद रामलला अपनी जन्मभूमि पर विराजमान होंगे। 

उन्होंने रामभक्तों से आवाहन किया कि 22 जनवरी को प्रत्येक मठ-मंदिर, घर, प्रतिष्ठान, गली, मोहल्ले और शहरों में दीपोत्सव का त्यौहार मनाएं। इस अवसर पर सत्यप्रकाश, घनश्याम, अंकुर, मून, जोगपाल सिंह, मुकेश वर्मा, नीरज रस्तोगी, उज्जवल गुप्ता, अर्चना, रचना, उत्कर्ष शर्मा, विवेक जादौन, अमित भारद्वाज, विश्वजीत गुप्ता, अंकित मौर्य, दीपक गुप्ता, केशव चौहान, मयंक, रचित बंसल, आशीष शाक्य, अनुभव उपाध्याय, पंकज शर्मा, गुलशन प्रताप, सहदेव समेत हज़ारों रामभक्त मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बदायूं: कोहरा हुआ कम, बादलों ने बढ़ाई ठंड... अब बारिश होने की संभावना

 

 

संबंधित समाचार