बरेली: नए साल के जश्न के लिए होटल-रिसार्ट तैयार...लाइव म्यूजिक और आर्केस्ट्रा की रहेगी धूम
बरेली, अमृत विचार। कुछ खट्टी, कुछ मीठी यादों के साथ वर्ष 2023 को विदा करने और नए साल के स्वागत में लोग अपने-अपने हिसाब से तैयारी कर चुके हैं।
शहर के विभिन्न होटलों से लेकर मॉल, रिजार्ट और रेस्टोरेंट में रंग-बिरंगे गुब्बारे और झालरों से विशेष सजावट की गई है। संगीत कार्यक्रमों के साथ ही पकवानों की व्यवस्था रहेगी। खानपान के साथ ही म्यूजिक स्टेज तैयार किए गए हैं। कोई डीजे के डांस पर धमाल करेगा तो कोई हमसफर के साथ डिनर कर भविष्य के लिए सपने बुनेगा। कुछ लोग परिवार सहित मंदिर जाएंगे तो कहीं सूफियाना महफिल में लोग झूमते नजर आएंगे।
पारिवारिक कार्यक्रम के लिए लोगों ने पहले से होटल और रेस्टोरेंट को बुक करा लिए हैं। बड़े होटलों में तो नए वर्ष के स्वागत में आतिशबाजी के साथ लाइव म्यूजिक और दिल्ली, मुंबई के आर्केस्ट्रा की धूम रहेगी। होटलों और रिसार्ट संचालकों ने एंकर, लाइव म्यूजिक परफार्मर, आर्केस्ट्रा को बुक कर लिया है। शहर में विभिन्न मॉल को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। ग्राहकों को खरीदारी पर आकर्षक छूट मिलेगी।
दो हजार से पांच हजार रुपये तक के बेचे जा रहे पास
शहर के बड़े होटलों में नव वर्ष के कार्यक्रमों के शुल्क तय कर लिए हैं। नए साल का जश्न मनाने के लिए होटलों में दो हजार से लेकर पांच हजार रुपये तक के पास बेचे जा रहे हैं। इसका भरी जबरदस्त क्रेज लोगों में देखने को मिल रहा है। कई जगह तो रेस्टोरेंट में खाने के बिल पर छूट दी जाएगी। कैंडल लाइट डिनर की व्यवस्था रहेगी।
पहाड़ों की वादियों में नया साल मनाएंगे शौकीन
नए साल का जश्न मनाने के लिए सैर-सपाटे के शौकीनों ने बाहर जाने का प्लान बनाया है। बर्फबारी का आनंद उठाने वालों के लिए पहली पसंद शिमला है। वहीं उत्तराखंड के हिमपात वाले इलाकों में भी पर्यटक पहुंच गए हैं।
नए साल को लेकर इस बार खासा तैयारियां की गई हैं। पिछले बार की तरह इस बार भी कोरोना को लेकर किसी तरह का खतरा नहीं होने पर देर रात तक पार्टियां चलेंगी। कई लोगों ने पार्टी के लिए एडवांस बुकिंग भी कराई है। इस बार नए साल पर अच्छे कारोबार होने की की उम्मीद है।-अनुराग सिंह, अध्यक्ष, होटल वेलफेयर एसोसिएशन
नए साल को लेकर इस बार युवा वर्ग में खासा उत्साह है। रविवार रात 12 बजते ही धमाल होगा। मेहमानों के लिए इस बार स्पेशल व्यंजन तैयार कराए जा रहे हैं। होटल में विशेष सजावट कराई गई है। नए साल से बाजार में बूम आने की भी उम्मीद है। कई लोग एडवांस में बुकिंग कर चुके हैं।
-निखिल, होटल व्यवसायी
कलाकारों की धुन पर शहरवासियों को नचाने की तैयारी पूरी है। नए साल के जश्न पर गीत संगीत के बीच विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। परिवार के लिए, व्यक्तिगत और जोड़े में लोगों के लिए पास के अलग-अलग शुल्क तय किए गए है।- सौरभ महरोत्रा, होटल व्यवसायी
ये भी पढे़ं- बरेली: ट्रेनों की लेटलतीफी और भीड़ बढ़ा रही यात्रियों की तकलीफ
