गोंडा: थर्टी फर्स्ट को भारी पड़ेगी 'ड्रिंक एंड ड्राइविंग', पकड़े गए तो पुलिस करेगी यह कड़ी कार्रवाई!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

गोंडा। अगर आप थर्टी फर्स्ट की पार्टी करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। पार्टी के नाम पर शराब पीकर वाहन चलाना आपको भारी पड़ सकता है। ड्रिंक एंड ड्राइविंग पर गोंडा पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। अगर कोई शराब पीकर वाहन चलाता पाया गया तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी।

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ आज पूरे दिन पुलिस का विशेष अभियान चलेगा और ओवर स्पीड वाहनों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। खासकर युवा अगर ट्रिपलिंग के साथ स्पीड ड्राइविंग करते मिले तो उन्हे हवालात की यात्रा करनी पड़ सकती है। एसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस को ड्रिंक एंड ड्राइविंग करने वालों से कड़ाई से निपटने का निर्देश दिया है। 

वर्ष 2023 का आज अंतिम दिन है। ऐसे में लोग नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जश्न मनाने की तैयारी में जुटे हैं। अक्सर लोग दूर दराज के होटलों या रिजॉर्ट में जाकर पार्टी करते हैं। इस पार्टी के नाम पर शराब पीना शगल है। लेकीन शराब पीकर वाहन चलाना अक्सर हादसे का सबब बनता रहा है। यह जश्न किसी सभी के लिए सुखद रहे इसके लिए पुलिस ने भी स्पेशल प्लान तैयार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि अक्सर यह देखने में आता है अक्सर लोग शराब पीकर वाहन चलाते हैं। ऐसे में दुर्घटना की आशंका रहती है।

इससे आम जनमानस को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सार्वजनिक स्थानों पर भी लोगों को शराब पीकर उत्पाद मचाते हुए देखा गया है। इस स्थिति पर अंकुश लगाने के लिए रविवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। पार्टी के नाम पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने और ड्रिंक एंड ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

जिले के सभी थानों को चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया सड़कों पर स्पीड ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ भी पुलिस जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। एसपी ने सभी को नव वर्ष की बधाई देते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें: कौशांबी: युवक ने पांच साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म, खून से लथपथ बच्ची की हालत हुई खराब, आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार