बहराइच: कई दिनों से गायब युवक का जलकुंभी से लिपटा मिला मानव कंकाल, हड़कंप 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

मटेरा, बहराइच, अमृत विचार। गंडौर नदी के जलकुंभी में रविवार सुबह मानव का कंकाल लिपटा हुआ मिला। सूचना पाकर पहुंची मटेरा पुलिस ने मानव कंकाल का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कपड़े से मृतक की पहचान हो गई है। वह कई दिनों से गायब था। मटेरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत इंटहा के सहत्तर गांव में स्थित गंडौर नदी में मानव कंकाल जलकुंभी में फंसा मिला। जिसकी सूचना लोगों ने मटेरा पुलिस को दी।

मटेरा थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मानव कंकाल को बाहर निकलवाया। आसपास के लोगों से पहचान करवाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मानव कंकाल की पहचान धनीराम पुत्र रामखेलावन ग्राम सहत्तर दाखिला इंटहा थाना मटेरा बहराइच के रूप में हुई। जिसकी पहचान मृतक कंकाल के ऊपर उसके कपड़ों से उसकी पत्नी राधा देवी द्वारा किया गया।

मृतक की पत्नी राधा देवी एवं मौजूद लोगों ने यह संदेह व्यक्त किया की मछली मारते समय नदी के जलकुंभी में फंस जाने के कारण धनीराम की मृत्यु हो गई है। मृतक की पत्नी राधा देवी द्वारा मटेरा थाना में 15 अक्टूबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उसका पति 10 अक्टूबर को घर पर बिना बताए पैदल कहीं चला गया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें: 69000 शिक्षक भर्ती मामला: भूख हड़ताल पर बैठे तीन अभ्यर्थी बीमार, अस्पताल में भर्ती, हड़कंप

संबंधित समाचार