New Year: छोड़ो 2023, बात हुई पुरानी नए साल में लिखेंगे नई कहानी, 2024 हो सकता है शहर के लिए खास, जानें ..

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की कड़ी में नया साल 2024 अहम भूमिका निभाने वाला है।

कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की कड़ी में नया साल 2024 अहम भूमिका निभाने वाला है। इस साल 2023 में कई सारे कार्य पूरे किए गए, जैसे- जीटी रोड चौड़ीकरण, प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग छह लेन, द स्पोर्ट्स हब आदि। इसी तरह 2024 में मल्टी लेवल पार्किंग, कन्वेंशन सेंटर, एलिवेटेड रोड आदि कार्य पूरे किए जाने हैं।

कानपुर, अमृत विचार। इस साल शहर को एयरपोर्ट टर्मिनल मिला, जीटी रोड चौड़ीकरण का काम पूरा हुआ। प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग छह लेन का हो गया। इसी तरह द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) भी शुरू होना बड़ी उपलब्धि रही, तो निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत वितरण का स्काडा सिस्टम लागू होने से सालों से बिजली संकट से जूझ रहे लोगों को बड़ी निजात मिली।

नागरिक सुविधाओं और उपलब्धियों के लिहाज से आने वाला साल खासा उम्मीदों भरा है। रिंग रोड का काम शुरू हो गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शिलान्यास के लिए आने वाले हैं। दादानगर समानांतर पुल का काम शिलान्यास के बाद तेजी पकड़ चुका है। न्यू कानपुर सिटी का सपना 27 साल बाद जमीन पर उतर चुका है।

कानपुर-कबरई राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण के लिए पर्यावरण मंजूरी की बाधा दूर हो चुकी है। गंगा बैराज मार्ग का चौड़ीकरण किया जाना तय है। टेंडर हो चुके हैं। नौबस्ता तक मेट्रो के सफर का मजा मिलना इसी साल के अंत तक तय है। इसी क्रम में सेंट्रल स्टेशन का सुंदरीकरण और गोविंदपुरी और पनकी धाम रेलवे स्टेशन में सुविधाएं बढ़ाने का काम भी इसी साल पूरा होना है।

हालांकि रामादेवी-गोल चौराहा एलिवेटेड रोड, कल्याणपुर से अनवरगंज तक एलिवेटेड रेल ट्रैक, ट्रांसगंगा सिटी के लिए गंगा पर पुल बनाने का काम अभी प्रोजेक्ट और डीपीआर तक ही बढ़ पाया है। इसी तरह स्मार्ट सिटी मिशन में कन्वेंशन सेंटर का काम आधा-अधूरा पड़ा  है, तो कलक्ट्रेट में मल्टी लेवल पार्किंग का काम भी फाइलों में ही अटका है।

ये सभी विकास कार्य अगर इस साल जमीन पर उतरते हैं, तो शहर के लिए साल 2024 सूरत बदलने वाला मील का पत्थर बन सकता है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: शहरवासियों को मिली नई सौगात, अयोध्या से चलकर आई वंदेभारत, सतीश महाना व सत्यदेव पचौरी ने दिखाई हरी झंडी

 

संबंधित समाचार