हरदोई : मंत्री रजनी तिवारी ने 738 बच्चों को बांटे मोबाइल, कहा - सभी को मिल रहा योजनाओं का लाभ 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

शाहाबाद/ हरदोई, अमृत विचार। क्षेत्र के ककरघटा स्थित श्री नारायण सिंह डिग्री कालेज में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने ग्रेजुएशन कर चुके छात्र- छात्राओं को मोबाइल बांटे और सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सराहना की। क्षेत्र के ककरघटा स्थित श्री नारायण सिंह डिग्री कालेज में आयोजित कार्यक्रम में बीए, बीएससी पास 738 छात्र छात्राओं को प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने मोबाइल बांटे।

इस अवसर पर राज्य मंत्री श्रीमती तिवारी ने कहा सरकार द्वारा समान रूप से सभी को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लागू होने से बच्चों को बातचीत समझने के लिए आम भाषा की भावनाओं को आसानी से समझा जा सकेगा। इस अवसर पर एसडीएम पूनम भास्कर,जिला पंचायत सदस्य लालाराम राजपूत,ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा,कालेज प्रबंधक रंजीत सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: साल के आखिरी दिन बीजेपी अध्यक्ष व सीएम योगी ने बच्चों को बांटी चॉकलेट, जरूरतमंदों को दिए कंबल

संबंधित समाचार