बदायूं: कस्तूरबा विद्यालयों में रात में भी चेहरा देखकर लगेगी हाजिरी, महानिदेशक शिक्षा ने दिए निर्देश
बदायूं, अमृत विचार। कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूलों में अध्ययन कर रही छात्राएं शाम के समय अपने घर नहीं जा सकेंगीं। साथ ही शिक्षिकाओं को भी ठहरना होगा। वह भी अपने घर में रात व्यतीत नहीं कर पाएंगीं। शासन ने ऐसी व्यवस्था की है कि यह सब करना पाना मुमकिन नहीं होगा।
छात्राओं और शिक्षकों की फेस रिकग्निशन के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी लगेगी। प्रतिदिन उन्हें रात के नौ बजे उपस्थित दर्ज करानी होगी। इस व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के आदेश महानिदेशक शिक्षा ने बीएसए को दिए हैं। बॉ स्कूलों में लगने वाली उपस्थिति की मॉनिटरिंग महानिदेशालय से की जाएगी।
कस्तूरबा गांधी विद्यालय पूरी तरह आवासीय हैं। शिक्षिकाओं और स्टाफ को भी हमेशा वहां रहना होता है। इस बीच लगातार शिकायतें आ रही थीं कि जिन छात्राओं घर शहर में या आसपास है, वे रात में चली जाती हैं। शिक्षिकाएं भी स्कूल में नहीं ठहरतीं। निरीक्षण के दौरान भी छात्राओं की संख्या कम मिलने के मामले शासन स्तर पर पहुंच रहे थे।
ऐसी स्थिति होने पर और लगातार आ रहीं शिकायतों को देखते हुए बीते अप्रैल में के दौरान अपर मुख्य सचिव ने रात में हाजिरी के आदेश दिए थे। लेकिन अब इस व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। अब ब फेस रिकग्निशन व्यवस्था के तहत छात्राओं और शिक्षकों की हाजिरी ऑनलाइन लगाई जाएगी। इस व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के आदेश महानिदेशक शिक्षा ने बीएसए को दिए हैं।
तीन बार लगेगी हाजिरी
महानिदेशक शिक्षा ने बीएसए को दिये आदेश में कहा है कि कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षिकाओं और स्टाफ को तीन बार हाजिरी दर्ज करनी होगी। सबसे पहले सुबह नौ बजे के बाद छात्राओं, शिक्षिकाओं और अन्य स्टाफ की फेस रिकग्निशन के जरिए हाजिरी होगी। दोपहर में शिक्षिकाओं और अन्य स्टाफ को हाजिरी दर्ज करनी होगी। रात में नौ बजे के बाद सभी छात्राओं, शिक्षकाओं और स्टाफ को हाजिरी होगी। साथ ही माह के अंत में इसकी समीक्षा की जाएगी।
जिले में संचालित हैं 18 बॉ स्कूल
जिले में 18 कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल संचालित हैं। इनमें करीब 17 सौ से अधिक छात्राएं अध्ययनरत हैं। आवासीय स्कूल होने की वजह से छात्राओं को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। इन स्कूलों में वार्डन के साथ फुल टाइम और पार्ट टाइम शिक्षकों की तैनाती है।
महानिदेशक शिक्षा का आदेश प्राप्त हो गया है। ऑनलाइन फेस रिकग्निशन के माध्यम से हाजिरी लगाने के लेखाकारों और वार्डन को आदेश जारी कर दिये हैं। जल्द ही ऑनलाइन हाजिरी लगाने की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। -स्वाती भारती, बीएसए
ये भी पढे़ं- बदायूं: कार बुकिंग के नाम पर ग्राहकों से लिए रुपये किए गबन, रिपोर्ट दर्ज
