शाहजहांपुर: गैंगरेप पीड़ित किशोरी के बीमार बच्चे की इलाज के दौरान मौत
एक साल पहले हुई थी घटना, दोनों आरोपी जेल में, किशोरी ने दो माह पहले दिया बच्चे को जन्म
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जैतीपुर क्षेत्र में एक किशोरी से एक साल पहले गैंगरेप हुआ था। किशोरी ने दो माह पहले एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे की तबीयत खराब हो जाने पर परिवार वाले बच्चे को लेकर कटरा अस्पताल में ले गए। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी जेल में है। पुलिस ने बच्चे का डीएनए कराया था।
थाना जैतीपुर के एक गांव की 14 साल की किशोरी मानसिक रूप से कमजोर थी। एक साल पहले दूर के रिश्ते में गांव के दो चचेरे भाइयों सत्यवीर और राजवीर पर किशोरी के साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। दोनों आरोपियों का चालान करके पुलिस ने जेल भेज दिया था। दोनों आरोपी जेल में है। दो माह पहले किशोरी ने एक बेटे को जन्म दिया।
पीड़िता की बहन ने बताया कि करीब बीस दिन पहले बच्चे का डीएनए के लिए खून निकाला गया था। उसके बाद से बच्चा बीमार रहने लगा था। परिवार वाले कई दिन तक इलाज कराते रहे। शनिवार की रात बच्चे की तबीयत अधिक खराब हो गई और कटरा अस्पताल लेकर आए। रविवार की सुबह बच्चे की मौत हो गई। पीड़िता की बहन ने बताया कि उसकी बहन मानसिक रुप से बीमार थी। परिवार वाले बच्चे की परवरिश कर रहे थे।
उसका आरोप है कि आरोपी का परिवार बराबर समझौता के लिए दबाव बनाते रहे। लिखा पढ़ी के दौरान बच्चे के पिता के नाम की जगह दोनों आरोपियों का नाम लिखते है। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि किशोरी से एक साल पहले गैंगरेप हुआ था और दोनों आरोपी जेल में है। किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: प्रमुख उद्योगपतियों पर फायरिंग कराने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
