शाहजहांपुर: प्रमुख उद्योगपतियों पर फायरिंग कराने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

व्यापारी की कार पर फायरिंग करने का मामला

शाहजहांपुर, अमृत विचार। मोबाइल व्यापारी और मेडिकल कॉलेज के कैंटीन ठेकेदार संजय अग्रवाल की कार पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने शक के आधार शहर के उद्योगपति विनय अग्रवाल, कुनाल अग्रवाल समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की गई है। इधर फॉरेंसिक टीम ने कार की जांच की और चालक के पड़ोस में खाली सीट पर बुलेट मिला। गोली शीशा के पार करके निकल गई थी।  

चौक कोतवाली के मोहल्ला मघईटोला निवासी संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि राजकीय मेडिकल कालेज में कैंटीन का ठेका है। शनिवार की रात आठ बजे वंदना एक्सक्लूसिव व कैंटीन ठेकेदार अपनी कार से मेडिकल कालेज में स्थित कैंटीन में जा रहे थे। हाईवे पर गौशाला के निकट अचानक से एक व्यक्ति हेलमेट लगाए हुए था और कार के सामने आ गया।

हेलमेट लगाए व्यक्ति चिल्लाते हुए  जान से मारने की नीयत फायर कर दिया। फायर कार के अगले शीशे पर लगा। कुछ दूरी पर एक सफेद रंग की कार खड़ी थी। डर के कारण संजय अपनी सुध बुध खो बैठा। उन्होंने अपने आप को जिला अस्पताल में पाया। कैंटीन ठेकेदार को शक है कि उसके ऊपर हमला प्रदीप अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, कुनाल अग्रवाल व विनय अग्रवाल ने करवाया है। बाकी बातें अपने बयान में बताऊंगा।

इधर फोरेंसिक टीम ने कार की जांच की और चालक की पड़ोस वाली सीट पर बुलेट मिला है। कार के चटके शीशे की जांच भी जांच की गई। प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने बताया कि शक के आधार पर विनय अग्रवाल, कुनाल अग्रवाल, अरविंद् अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, हेलमेट लगाए एक हुए एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।  

चालक की सीट के पड़ोस में बुलेट मिला है। सामने से शीशा को पार करके गोली कार के अंदर आई थी। ठेकेदार के कोई चोट नहीं है। शक के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना का शीघ्र खुलासा होगा- सुधीर जायसवाल, एएसपी ग्रामीण।

मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं, मैं कई दिन से शहर से बाहर था। पुलिस की जांच में सब कुछ सामने आ जाएगा-विनय अग्रवाल, उद्योगपति।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: महानगर में खुलेंगे विकास के द्वार, नए साल में मिलेंगी सीवर लाइन सहित पांच नई सौगात

संबंधित समाचार