बदायूं: सरकार के नए नियम से वाहनों के चक्के जाम, भटकते रहे यात्री
बदायूं, अमृत विचार। हादसों पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार ने नियमों में बदलाव किया है। जिसके अंतर्गत हादसे में किसी की जान जाने पर चालक को 10 साल की सजा और पांच लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया है। केंद्र सरकार के इस कानून का चालकों ने विरोध शुरू किया है।
सोमवार सुबह से वाहनों के चक्के जाम रहे। चालकों ने शहर में डिपो चौराहा, नवादा चौराहा और बरेली-आगरा राजमार्ग पर जाम लगाया। वाहनों को वापस लौटाया तो किसी में से सवारियों को नीचे उतार दिया। सामान लेकर जा रहे वाहनों से सामान ले लिया।
हालांकि साथी चालकों ने ऐसा करने से मना किया तो वह मान गए। उन्होंने कहा कि कोई भी चालक नहीं चाहता कि हादसे में किसी जान जाए। हादसे के बाद चालक भागे तो नए कानून के अनुसार उस पर कार्रवाई की बात कही जा रही है और अगर वहीं रुक जाए तो भीड़ चालक को पीटकर मार देगी। चालकों ने बताया कि वह तीन दिन तक चक्का जाम रखेंगे।
ये भी पढे़ं- बदायूं: सिरप की जगह पीया कीटनाशक, बच्ची की मौत
