Kanpur News: पुलिस को मिली सफलता, चेकिंग के दौरान पकड़ी 10 लाख कीमत की चरस, दो आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 10 लाख रुपये कीमत की चरस पकड़ी गई।

कानपुर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 10 लाख रुपये कीमत की चरस पकड़ी गई। बर्रा पुलिस को मिली सफलता मिली है।

कानपुर, अमृत विचार। नए साल में शहर में चरस सप्लाई करने आ रहे दो तस्करों को पुलिस ने बर्रा दो स्थित हाईवे से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 2.5 किलो चरस बरामद की। आरोपियों के पास से पुलिस को मीडिया का फर्जी पहचान पत्र मिला। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनकों करीब चार स्थानों पर चरस सप्लाई करनी थी।

बर्रा इंस्पेक्टर दिनेश कुमार बिष्ट ने बताया कि नए साल की पूर्व संध्या में बर्रा दो स्थित रामजानकी मंदिर के पास हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान यादव मार्केट चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह को हाईवे स्थित होटल मन्नू ग्रांड से दो युवक पिट्ठू बैग लेकर आते दिखाई दिए। चेकिंग देख कर युवक वापस लौटने लगे। शक होने पर पुलिस ने पीछा किया, जिस पर युवक भागने लगे।

पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान युवकों के पास से करीब ढ़ाई किलो चरस मिली। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम कानपुर देहात, डेरापुर निवासी रजत यादव व मान सिंह बताया। तलाशी के दौरान रजत यादव के पास से समाचार पत्र की फर्जी आईडी मिली। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनको नए साल पर चार स्थानों पर चरस सप्लाई करनी थी।

ये भी पढ़ें- Exclusive: Kanpur में पहली बार स्नाइपर्स की तैनाती, एसपीजी की तर्ज पर करेंगे काम, दी गई विशेष ट्रेनिंग

संबंधित समाचार