Special Story : एक लाख 38 हजार रुपये का वेतन पाने के लिए अंग्रेजी सीख रहे मजदूर  

प्रतिदिन 9 घंटे करना होगी मजदूरी, ओवर टाइम करने की भी सुविधा, कड़ी सुरक्षा के बीच इस्राइल  में करेंगे काम, अंग्रेजी का बेसिक ज्ञान जरूरी

Special Story : एक लाख 38 हजार रुपये का वेतन पाने के लिए अंग्रेजी सीख रहे मजदूर  

सुहेल जैदी, अमृत विचार। हमास और इजराइल  के बीच हुए युद्ध की विभीषिका में इजराइल की इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है। इमारतों को बनाने के लिए रामपुर से 339 मजदूर इजराइल भेजने का लक्ष्य है जिसके सापेक्ष 153 आवेदन आ चुके हैं। इजराइल जाने वाले मजदूरों को अंग्रेजी का बेसिक ज्ञान होना बहुत जरूरी है। एक लाख 38 हजार रुपये भारतीय मुद्रा में कमाने के लिए उम्र दराज मजदूर भी अंग्रेजी सीख रहे हैं। 

भारत और इजराइल सरकार के समझौते के मुताबिक श्रम विभाग रामपुर के मजदूरों को इजराइल भेजने की कवायद में जुटा हुआ है। इजराइल में भारतीय मजदूरों को प्रति माह एक लाख 38 हजार रुपये वेतन मिलेगा। इसके अलावा उनके लिए ओवर टाइम करने की भी सुविधा रहेगी। लेकिन, मजदूरों को अंग्रेजी समझने का बेसिक ज्ञान होना जरूरी है। इसके लिए अशिक्षित मजदूर भी अंग्रेजी की ए, बी, सी, डी की किताब पढ़ने लगे हैं। अशिक्षित मजूदरों ने हिम्मत नहीं हारी है।

is

उन्होंने अंग्रेजी की एबीसीडी की किताब खरीद कर पढ़ाई शुरू कर दी है। शहर के मोहल्ला सतूने संग स्थित मिस्त्री मोहम्मद सलीम बताते हैं उन्होंने दूसरे-तीसरे दर्जे तक स्कूल में पढ़े थे। लेकिन, घर में आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उन्होंने अपने अब्बा के साथ मजदूरी शुरू कर दी थी। मेसन का काम वह बहुत अच्छी तरह जानते हैं पिछले 25 वर्ष से वह अपने पिता के साथ लोगों को शानदार आशियाने बनाकर देते रहे हैं। अब उनकी तमन्ना इजराइल जाकर ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने की है। 

मजदूरों को खुद करना पड़ रहा इजराइल जाने का खर्च
इजराइल जाने वाले मजदूरों को आने-जाने का खर्च खुद करना पड़ रहा है। हालांकि, भारत सरकार उनका पासपोर्ट बनवाने में पूरी मदद करेगी। इसके अलावा वीजा के अलावा तमाम कागजी कार्यों में मदद करेगी।  इजराइल  जाने के लिए मजदूर की आयु सीमा 21 वर्ष से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। 

क्या लोग बोले?

इजराइल सरकार भारतीय मजदूरों को प्रतिमाह एक लाख 38 हजार रुपये वेतन दे रही है। मजदूर पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे इसका वादा किया गया है। - नंदलाल

नंदलाल

12वीं पास हैं और शटरिंग के काम के लिए इजराइल जा रहे हैं। इसके लिए श्रम विभाग में आवेदन कर दिया है। शटरिंग का काम आता है। -मोहम्मद नाजिम  

1111

बीए पास किया है और आयरन बेंडिंग में काम करने के लिए इजराइल जाने की तैयारी है। पैसा कमाने का मौका मिला है। इस मौके को किसी कीमत पर नहीं गंवाना है।-देव सरन 

Dev saran

इजराइल में पैसा कमाने का अवसर मिला है। राज मिस्त्री का काम आता है। इजराइल जाकर हर महीने एक लाख 38 हजार रुपये कमाना है।-सूरज पाल

Suraj pal

मजदूरों को बेसिक अंग्रेजी का ज्ञान होना जरूरी है ताकि, वह किसी भी ड्राइंग को समझ सकें। मजदूरों को प्रतिमाह एक लाख 38 हजार रुपये वेतन मिलेगा। वह ओवर टाइम भी कर सकते हैं। जबकि रहना और खाना मुफ्त मिलेगा। यह भारत और इजराइल  सरकार के बीच समझौता हुआ है। साक्षात्कार के बाद इजराइल   भेजने के लिए मजदूरों का चयन किया जाएगा। - ज्ञान प्रकाश, श्रम प्रवर्तन अधिकारी

ये भी पढ़ें : रामपुर: शीत लहर चलने से ठिठुरन के बीच बीतेगी दो और तीन जनवरी